ओटीसी मैदान पर भू-माफियों की नजर, खरीद-बिक्री की हो रही कोशिश

रांचीः रांची में भू-माफियों का आतंक लगातार बढ़ रहा है. राजधानी रांची में रहकर ये लोग अवैध रुप जमीन बेचने का कारोबार लगातार अंजाम दे रहे है. ऐसा ही मामले पर रांची के सांसद संजय सेठ ने संज्ञान लिया है और इसकी सूचना उन्होंने मुख्य सचिव को पत्र लिख कर दिया है.

उन्होंने कहा कि ओटीसी मैदान क्षेत्र के 8 से 10 किलोमीटर की परिधि में रहने वाले लोगों के लिए यह एकमात्र मैदान है. जहां सैकड़ो की संख्या में बच्चे खेलते हैं और सुबह शाम यहां की महिलाओं एवं बुजुर्गों, सहित सभी वर्ग के लोग टहलने एवं योग अभ्यास करने आते हैं. इस मैदान पर क्रिकेट, फुटबॉल, एथलीट ,व अन्य खेलों से जुड़े खिलाडी नियमित रुप से अभ्यास करते हैं.
पहले भी पड़े थे भू-माफिया
यह मैदान पेड़ों से घिरा है जो क्षेत्र के पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने में मददगार है. स्वास्थ एवं पर्यावरण की दृष्टि से इस क्षेत्र में कोई दूसरा मैदान नहीं है. विगत कई सालों से हेहल स्पोटिग द्वारा विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाता रहा है. यहां प्रतिभाशाली बच्चों को विभिन्न खेल से संबंधित प्रशिक्षण भी दिया जाता है. इस ग्राउंड को पूर्व में भी एक बार अवैध तरीके से बेचने का मामला प्रकाश में आया था परंतु हेहल स्पोटिग के सदस्यों,प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा कानूनी रुप से इसके अस्तित्व को बरकरार रखने में सफलता पाई थी.
ओटीसी मैदान को बेचने को किया जा रहा प्रयास
परंतु फिर एक बार ओटीसी मैदान का अस्तित्व खतरे में नजर आ रहा है. उन्होंने बताया कि इस मैदान की जमीन की खरीद बिक्री का प्रयास किया जा रहा है तथा इसमें गैरकानूनी तरीकों का सहारा लिया जा रहा है. समाज के कुछ आसमाजिक तत्व के लोग बेचकर अपना उल्लू सीधा करना चाहते.