Giridih News: माहुरी वैश्य महामंडल अधिवेशन को सफल बनाने को लेकर बैठक आयोजित
बैठक की अध्यक्षता महामंडल के महामंत्री उमा शंकर चरण पहाड़ी ने किया
5.jpg)
गिरिडीह: माहुरी वैश्य महामंडल की अधिवेशन को सफल बनाने को लेकर एक बैठक सरिया बाजार में रखा गया। बैठक की अध्यक्षता महामंडल के महामंत्री उमा शंकर चरण पहाड़ी ने किया, बैठक में अथिति के रूप में महामंडल के उपाध्यक्ष रेशमी गुप्ता, केंद्रीय महिला समिति की अध्यक्ष पूनम प्रकाश, धर्मसंचार मंत्री पूनम गुप्ता, संगठन मंत्री प्रदीप कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी अनुज सेठ, उपधर्म संचार मंत्री मनीष आकाश, अंतरंग सदस्य उमेश माथुर, वीरेंद्र गुप्ता शामिल थे। सरिया मंडल जॉन के अंतर्गत ईसरी मंडल, कोइरीडीह मंडल, पालगंज मंडल, और हजारीबाग मंडल आते है।आगामी 09 एवं 10 मार्च को मंडल धर्मशाला एफ. सी. याई. रोड सरिया में कार्यक्रम होगा। अधिवेशन में सरिया मंडल जॉन के अंतर्गत मंडलों के द्वारा होना है। अधिवेशन को सफल बनाने के लिए सरिया मंडल के अध्यक्ष अमितेश कुटीरयार, सचिव संजय तरवे, ईसरी मंडल के अध्यक्ष गोरी शंकर माथुर,सचिव दामोदर सेठ, कोयरीडीह मंडल के अध्यक्ष अशोक गुप्ता, हजारीबाग मंडल अध्यक्ष रवि सेठ, सचिव रंजीत लाल मुख्य रूप से अपनी अपनी बाते रखी। बैठक में राजेश तरवे, अमित तरवे, सुजीत चरण पहाड़ी, संदीप तरवे, संदीप, सुबोध, अशोक, जयंत तरवे, महिला समिति की अध्यक्ष संगीता वेस्ख्यार, सचिव वीणा तरवे,संगीता सेठ, मनीषा कप्सीमें, सुजाता लोहानी, बबीता गुप्ता, रश्मि माथुर, ममता माथुर के अलावा दर्जनों लोग शामिल हुए।