हेमंत सरकार में झारखंड को मिला लव जिहाद-लैंड जिहाद: अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर बोले- JMM का मतलब ही है जस्ट मनी मशीन
अनुराग ठाकुर ने हेमंत सरकार को भ्रष्टाचारी और लूटेरी सरकार बताते हुए जमकर घेरा. उन्होंने JMM का मतलब बताते हुए कहा JMM यानी जस्ट,मनी,मशीन,साथ ही कहा कि प्रदेश की जनता लूटेरी और भ्रष्टाचारी सरकार से त्रस्त है.
रांची: भाजपा सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भाजपा मीडिया सेंटर, रांची में प्रेस वार्ता की. इस दौरान कर्नाटक में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ नेता नारायण स्वामी, राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी संजय मयूख, प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक,सह मीडिया प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे.
JMM यानी जस्ट मनी मशीन
जल, जंगल और जमीन का हुआ घोर भ्रष्टाचार
उन्होंने कहा कि आदिवासी बहनों को बहला-फुसलाकर उनके अधिकार मारे जा रहे हैं. झारखंड की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस करती है. यहां पर जल, जंगल और जमीन का घोर भ्रष्टाचार हुआ है. इस लूट वाली सरकार को अब जनता खुली छूट नहीं देगी. उन्होंने कहा कि झारखंड के युवाओं ने मन बना लिया है कि अब वे भाजपा सरकार बनाने जा रहे है.
बेरोजगारी भत्ता भी नहीं दिया गया
उन्होंने सवाल पूछे, हेमंत सोरेन ने कितनी नौकरियां दीं? रिकॉर्ड पेपर लीक का काम हुआ. पेपर लीक तो बंद नहीं करवा पाए, लेकिन इंटरनेट बंद करवा दिए. सरकार ने माना है कि 5 साल में मात्र 11,400 लोगों को ही नौकरी मिल पाई और बेरोजगारी भत्ता भी नहीं दिया गया. महिलाओं को सरकारी नौकरी में 50 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही गई थी, लेकिन 5 प्रतिशत भी नहीं मिल पाया है.
कांग्रेस की सरकारें देशभर में विफल
ठाकुर ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जनता को धोखा दिया है. उन्होंने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के वादों को फेल बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राज्य में 10 गारंटी दी थी, लेकिन कोई भी पूरी नहीं हो पाई. ठाकुर ने दावा किया कि कांग्रेस की सरकारें देशभर में विफल हो चुकी हैं, और इनकी नीतियों ने राज्यों को आर्थिक संकट में डाल दिया है.
कर्नाटका में कांग्रेस की तमाम गारंटियां फेल: नारायण स्वामी
कर्नाटका में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ नेता नारायण स्वामी ने प्रेस वार्ता के दौरान कर्नाटका सरकार और कांग्रेस की गारंटी को लेकर निशाना साधा. उन्होने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस अपनी गारंटी पूरी नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वहां की जनता से झूठ बोलने का काम किया. उन्होंने कहा खासकर शक्ति योजना और महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवाएं देने का वादा किया था, 200 यूनिट फ्री बिजली का वादा. कांग्रेस की तमाम गारंटियां फेल हो चुकी है. स्वामी ने कहा कि कांग्रेस ऐसी गारंटियों का वादा करके सत्ता में आई है जिनको वे इन्हें पूरा नहीं कर सकते है.