हेमंत सरकार में झारखंड को मिला लव जिहाद-लैंड जिहाद: अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर बोले- JMM का मतलब ही है जस्ट मनी मशीन

हेमंत सरकार में झारखंड को मिला लव जिहाद-लैंड जिहाद: अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने हेमंत सरकार को भ्रष्टाचारी और लूटेरी सरकार बताते हुए जमकर घेरा. उन्होंने JMM का मतलब बताते हुए कहा JMM यानी जस्ट,मनी,मशीन,साथ ही कहा कि प्रदेश की जनता लूटेरी और भ्रष्टाचारी सरकार से त्रस्त है.

रांची: भाजपा सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भाजपा मीडिया सेंटर, रांची में प्रेस वार्ता की. इस दौरान कर्नाटक में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ नेता नारायण स्वामी, राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी संजय मयूख, प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक,सह मीडिया प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे. 

JMM यानी जस्ट मनी मशीन

अनुराग ठाकुर ने हेमंत सरकार को भ्रष्टाचारी और लूटेरी सरकार बताते हुए जमकर घेरा. उन्होंने JMM का मतलब बताते हुए कहा JMM यानी जस्ट,मनी,मशीन,साथ ही कहा कि प्रदेश की जनता लूटेरी और भ्रष्टाचारी सरकार से त्रस्त है. झारखंड को भाजपा ने बनाया है, भाजपा ही इसको संवारेगी. उन्होने इंडी गठबंधन पर जमकर हमला बोला, कहा कि पिछले 5 साल में राजद-कांग्रेस-झामुमो सरकार ने झारखंड के लोगों को ‘लव-जिहाद’, ‘लैंड जिहाद’ ही  दिया है. ठाकुर ने कहा कि, जनकल्याण के बजाय ‘जिहाद-कल्याण’ यहां पर चल रहा है और इसके कई उदाहरण यहां पर आपके सामने हैं. 

जल, जंगल और जमीन का हुआ घोर भ्रष्टाचार 

उन्होंने कहा कि आदिवासी बहनों को बहला-फुसलाकर उनके अधिकार मारे जा रहे हैं. झारखंड की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस करती है. यहां पर जल, जंगल और जमीन का घोर भ्रष्टाचार हुआ है. इस लूट वाली सरकार को अब जनता खुली छूट नहीं देगी. उन्होंने कहा कि झारखंड के युवाओं ने मन बना लिया है कि अब वे भाजपा सरकार बनाने जा रहे है. 

बेरोजगारी भत्ता भी नहीं दिया गया

उन्होंने सवाल पूछे,  हेमंत सोरेन ने कितनी नौकरियां दीं? रिकॉर्ड पेपर लीक का काम हुआ. पेपर लीक तो बंद नहीं करवा पाए, लेकिन इंटरनेट बंद करवा दिए. सरकार ने माना है कि 5 साल में मात्र 11,400 लोगों को ही नौकरी मिल पाई और बेरोजगारी भत्ता भी नहीं दिया गया. महिलाओं को सरकारी नौकरी में 50 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही गई थी, लेकिन 5 प्रतिशत भी नहीं मिल पाया है. 

यह भी पढ़ें कुंभ के लिए झारखंडवासियों का सरकार द्वारा कोई विशेष प्रबंध नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण: प्रतुल शाह देव

कांग्रेस की सरकारें देशभर में विफल

ठाकुर ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ में  जनता को धोखा दिया है. उन्होंने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के वादों को फेल बताया. उन्होंने  कहा कि कांग्रेस ने राज्य में 10 गारंटी दी थी, लेकिन कोई भी पूरी नहीं हो पाई. ठाकुर ने दावा किया कि कांग्रेस की सरकारें देशभर में विफल हो चुकी हैं, और इनकी नीतियों ने राज्यों को आर्थिक संकट में डाल दिया है. 

यह भी पढ़ें Ranchi news: डीपीएस के विद्यार्थियों का आईएपीटी परीक्षा में शानदार प्रदर्शन 

कर्नाटका में कांग्रेस की तमाम गारंटियां फेल: नारायण स्वामी

कर्नाटका में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ नेता नारायण स्वामी ने प्रेस वार्ता के दौरान कर्नाटका सरकार और कांग्रेस की गारंटी को लेकर निशाना साधा. उन्होने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस अपनी गारंटी पूरी नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वहां की जनता से झूठ बोलने का काम किया. उन्होंने कहा खासकर शक्ति योजना और महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवाएं देने का वादा किया था, 200 यूनिट फ्री बिजली का वादा. कांग्रेस की तमाम गारंटियां फेल हो चुकी है. स्वामी ने कहा कि कांग्रेस ऐसी गारंटियों का वादा करके सत्ता में आई है जिनको वे इन्हें पूरा नहीं कर सकते है.

यह भी पढ़ें Hazaribagh news: NTPC बरवाडीह में महा प्रबंधक फैज तैयब ने किया ध्वजारोहण

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Ranchi news: डीसी से केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने की मुलाकात Ranchi news: डीसी से केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने की मुलाकात
Koderma news: चालक को अगवा कर धान लदा ट्रक लूट का आरोप, मामला दर्ज 
Koderma news: अपराधी कैश और करीब ढाई लाख के जेवर लेकर फरार
Koderma news: मॉडर्न पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस
कुंभ के लिए झारखंडवासियों का सरकार द्वारा कोई विशेष प्रबंध नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण: प्रतुल शाह देव
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया, बोले छात्र अनिश्चितता के हो रहें शिकार
Ranchi news: सीएम हेमंत सोरेन से जिमनास्टिक एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने की मुलाकात
सीएम हेमंत ने बैंड टीम में शामिल सभी छात्राओं को शानदार उपलब्धि के लिए किया सम्मानित
Ranchi news: डीपीएस के विद्यार्थियों का आईएपीटी परीक्षा में शानदार प्रदर्शन 
Koderma news: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत "रन फॉर रोड सेफ्टी" कार्यक्रम का आयोजन
Hazaribagh news: NTPC बरवाडीह में महा प्रबंधक फैज तैयब ने किया ध्वजारोहण
Hazaribagh news: 26 जनवरी को इसको मेला में उमड़ा सैलानियों का जनसैलाब