Koderma news: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत "रन फॉर रोड सेफ्टी" कार्यक्रम का आयोजन
उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त समेत अन्य वरीय पदाधिकारी व कर्मीगण हुए शामिल
उपायुक्त मेघा भारद्वाज का जिलेवासियों से अपील, सड़कों पर यातायात संबंधी नियमों का पालन करने के साथ साथ बाइक सवार हेलमेट पहने, कार में हमेशा सीटबेल्ट का उपयोग करें और तेज गति में वाहन न चलाएं।
कोडरमा: जिला परिवहन विभाग द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति आमजनों को जागरूक करने के उद्देश्य से आज "रन फ़ॉर रोड सेफ्टी" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त मेघा भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह, उप विकास आयुक्त ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी समेत अन्य पदाधिकारीगण व कर्मिगण शामिल हुए। समाहरणालय परिसर से रवाना यह रन फॉर रोड सेफ्टी (मैराथन दौड़) कोडरमा बाजार होते हुए बजरंगबली चौक पहुंचा। इस दौरान आमजनों से सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों का अनुपालन करने का संदेश दिया गया और यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक भी किया गया।
पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जागरूकता और कार्रवाई दोनों जरूरी है। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों को जानते हुए भी लोग उन नियमो की अनदेखी करते है और जान गवां बैठते हैं। आमजन अपने व्यवहार में बदलाव लायें और यातायात के नियमों का पालन करें।
कार्यक्रम के अंत में कोडरमा स्थित बजरंगबली चौक पर उपस्थित सभी जनों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन करने हेतु शपथ दिलाया गया।