झारखंड के नवनिर्माण के संघर्ष को तेज करेगी आजसू: प्रवीण प्रभाकर
मिलन समारोह में दर्जनों आदिवासी युवा जुड़े आजसू से
आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में दर्जनों आदिवासी युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि आजसू झारखंड के नवनिर्माण के संघर्ष को जनआंदोलन का रूप देने की दिशा में काम कर रही है.
रांची: आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में युवा आजसू का मिलन समारोह संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने सभी नए सदस्यों को माला और पट्टा पहनाकर आजसू की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर युवा आजसू के प्रदेश संयोजक चेतन प्रकाश उपस्थित रहे. संचालन देवाशीष चट्टोराज ने किया.

युवा आजसू में हुए शामिल
मिलन समारोह में सुमित कुमार एवं बसंत तिर्की के नेतृत्व में बबलू मुंडा, निखिल मुंडा, सुरेश मुंडा, अनुराग, अभिषेक कुमार, बजरंग गंजू, सनी नायक, छोटू दामू, राज सिंह गंजू, सीजक लकड़ा, सचिन सिंह सहित दर्जनों युवाओं ने आजसू की विचारधारा में आस्था जताते हुए संगठन की सदस्यता ली.
प्रवीण प्रभाकर का हुआ अभिनंदन
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर झारखंड आंदोलनकारी प्रवीण प्रभाकर का भी अभिनंदन किया. प्रभाकर को गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया.
प्रवीन प्रभाकर ने कहा कि झारखंड के युवा सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक पुनर्निर्माण में निर्णायक भूमिका के लिए तैयार रहें.
ये थे उपस्थित
उज्वल महतो, अजीत कुमार, तौफीक, अनुराग, संजीव पासवान आदि उपस्थित थे.
सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
