ठेका मजदूरों की मांगों पर एचइसी प्रबंधन को आजसू की चेतावनी
देवशरण भगत व प्रवीण प्रभाकर हुए प्रदर्शन में शामिल
मजदूरों के निमंत्रण पर आजसू के मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत एवं झारखंड आंदोलनकारी प्रवीण प्रभाकर आज एचइसी मुख्यालय पर प्रदर्शन में शामिल हुए और उनकी मांगों के प्रति समर्थन व्यक्त किया.
रांची: आजसू पार्टी ने एचइसी के ठेका मजदूरों के आंदोलन का समर्थन किया है और एचइसी प्रबंधन को चेतावनी दी है कि 17 दिनों से जारी एचइसी सप्लाई मजदूर संघर्ष समिति के आंदोलन का उचित समाधान किया जाए नहीं तो आंदोलन तेज किया जाएगा. मजदूरों के निमंत्रण पर आजसू के मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत एवं झारखंड आंदोलनकारी प्रवीण प्रभाकर आज एचइसी मुख्यालय पर प्रदर्शन में शामिल हुए और उनकी मांगों के प्रति समर्थन व्यक्त किया.

प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि ठेका मजदूरों का हक छीनने को नहीं दिया जाएगा. आउटसोर्सिंग कंपनी के माध्यम से झारखंडी मजदूरों का शोषण नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आजसू ने संघर्ष कर झारखंड राज्य इसलिए बनाया है कि गरीबों–मजदूरों को हक मिले. स्थानीय विस्थापित मजदूरों के हितों को नजर अंदाज कर एचइसी का जीर्णोद्धार पूर्ण नहीं माना जा सकता. आवश्यक हुआ तो केन्द्र सरकार तक मुद्दा उठाया जाएगा.
संघर्ष समिति ने नेहरू पार्क से एचइसी मुख्यालय तथा जुलूस निकाला तथा घंटों प्रदर्शन किया तथा सभा की अध्यक्षता करते हुए दिलीप सिंह ने कहा कि 25 वर्षों से काम करने वाले मजदूरों को प्रबंधन आउटसोर्सिंग के हवाले करना चाहती है. लेकिन आज के समय में एक भी मजदूर ने आउटसोर्सिंग का फॉर्म नहीं भरा है. जबतक प्रबंधन पुरानी व्यवस्था बहाल नहीं होती और चार महीना का वेतन नहीं दिया जाता है, आंदोलन चलता रहेगा.
सभा को रंथु लोहरा, मनोज पाठक, उवैस आज़ाद, वाई त्रिपाठी, राजेश शर्मा, मोईन अंसारी, शारदा देवी, शांति देवी, रोहित पाण्डेय, प्रेम नाथ शाहदेव, फिरोज अंसारी आदि ने भी संबोधित किया.
सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
