रांची के अखबारों की सुर्खियां: नये विधानसभा भवन के फायर फाइटिंग का काम अधूरा, सरयू के करीबी के यहां छापे


रांची : झारखंड की राजधानी रांची से छपने वाले आज के अखबारों में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की खबरें अहम है. सात दिसंबर को दूसरे चरण में कोल्हान एवं दक्षिणी छोटानागपुर में 20 सीटों पर मतदान होगा. इससे संबंधित खबर का प्रभात खबर ने शीर्षक दिया है: 20 सीटों की लड़ाई तय करेगी सत्ता की सीढी. 20 में 13 सीटें कोल्हान में आती हैं तो सात दक्षिणी छोटानागपुर में पड़ती हैं. अखबार ने लिखा है कि रघुवर दास एवं सरयू राय के आमने-सामने होने के कारण जमशेदपुर पूर्वी सबसे हाॅट सीट बन गयी है, वहीं खूंटी से मंत्री नीलकंठ मुंडा, सिसई से स्पीकर दिनेश उरांव एवं चक्रधरपुर से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा मैदान में हैं. अखबार ने अंदर के पन्ने पर हर एक सीट का विश्लेषण प्रकाशित किया है.
प्रभात खबर ने दूसरे चरण के मतदान की तैयारियों को आज लीड खबर बनाते हुए शीर्षक दिया है: आपके लिए लगाए गए हैं 24264 कर्मचारी व 42, 000 से ज्यादा जवान. 20 सीटों पर 260 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. अखबार ने लिखा है कि सिर्फ जमशेदपुर पूर्वी एवं पश्चिमी सीट पर ही सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. हेमंत सोरेन का बयान है, भाजपा सरकार में महिलाएं असुरक्षित, अफसर बेलगाम. वहीं, योगी आदित्यनाथ का चुनावी संबोधन है: अयोध्या आयेें और मंदिर निर्माण में भूमिका निभाएं. अखबार ने खबर दी है कि महंगे प्याज पर संसद में तकरार, गृहमंत्री अमित शाह संकट दूर करने के लिए सक्रिय हुए हैं और उन्होंने इसको लेकर बैठक की है.
अखबार ने नये विधानसभा भवन में अगलगी की जांच के लिए बनी विभागीय कमेटी की भी खबर दी है. इस खबर खबर का शीर्षक दिया है: पूरा नहीं किया गया था फायर फाइटिंग का काम. उन्नाव में रेप पीड़िता पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दिए जाने की खबर भी अखबार ने दी है और रांची के लालपुर के वर्द्धमान कंपाउंड में सवा साल के बच्चे के नाले में बहने और गंभीर होने की खबर भी प्रमुखता से अखबार ने छापी है.
हिंदुस्तान ने लीड खबर को हेडिंग दिया है: दूसरा चरण: प्रचार खत्म, वोटिंग कल. अखबार के अनुसार, पांच वजहों से चुनाव का यह चरण खास है. वजहें हैं: इस चरण में सबसे अधिक 20 सीटों पर मतदान, दूसरी वजह इसमें 16 सीटें आदिवासियों के लिए आरक्षित हैं, तीसरी वजह इस चरण में मुख्यमंत्री, स्पीकर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सहित दर्जन पर दिग्गज मैदान में हैं. चैथी वजह इस चरण में राहुल गांधी एवं शिबू सोरेन प्रचार के लिए उतरे, जबकि पांचवी वजह 20 में 15 सीटें नक्सल प्रभावित हैं. अखबार ने दूसरी बड़ी खबर उन्नाव की घटना को बनाया है, जिसका शीर्षक दिया है – उन्नाव में दोहरायी गयी हैदाराबाद जैसी हैवानियत. इस घटना में एक साल पहले रेप की शिकार हुई युवती को पहले आरोपियों ने चाकू मारकर घायल कर दिया, फिर जीवित जलाने की कोशिश की जिसमें वह 90 प्रतिशत झुलस गयी है. लड़की आग के लपट में ही 500 मीटर जान बचाने के लिए दौड़ी. घटना का आरोपी चार पहले ही जेल से बाहर आया है. अखबार ने खबर दी है कि खेल घोटाला मामले में बंधु तिर्की एवं आरके आनंद के खिलाफ चार्जशीट दायर किया गया है. जीडीपी का अनुमान घटने पर पी चिदंबरम द्वारा सवाल दागे जाने की खबर भी अखबार ने पहले पन्ने पर दी है.
दैनिक भास्कर ने नए विधानसभा भवन में आग के बाद के एक्शन की खबर को लीड बनाया है. इस मामले में सीए ने रिपोर्ट मांगी और भवन निर्माण विभाग को समय पर काम पूरा कराने को कहा है. इस खबर का मुख्य शीर्षक है: नए भवन में शपथ लेगी नयी विधानसभा, आज से 1000 मजदूर जुटेंगे, 15 दिन में हैंडओवर. अखबार ने दूसरी अहम खबर दूसरे चरण के चुनाव की ग्राउंड रिपोर्ट को बनाया है. अखबार ने लिखा है: इस बार प्रचार से ज्यादा बूथ प्रबंधन से तय होंगे नतीजे. कल 20 सीटों पर मतदान की खबर को अखबार ने दो काॅलम में दिया है. वहीं, सरयू राय के करीबी होटल मालिक के गोदाम पर छापेमारी की खबर अखबार ने दी है, जिसके बाद राय धरने पर बैठ गए. अखबार ने लिखा है कि पुलिस ने कहा कि वहां अवैध शराब की बिक्री हो रही थी, लेकिन जब सरयू राय धरने पर बैठे तो आबाकारी विभाग ने क्लीन चिट दी, कहा पुलिस गलत.
दैनिक जागरण ने भी विधानसभा में अगलगी की खबर को ही लीड बनाया है. शीर्षक दिया है: नये विस भवन में अग्निकांड की जांच शुरू, साजिश का अंदेशा. अखबार ने लिखा है कि इलेक्ट्रिक बोर्ड में स्पार्क के निशान मिले हैं, कई नमूने जांच के लिए एकत्र किए गए हैं. कैपिकल सैंपल की जांच एफएसएल की टीम करेगी. पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति भी बनायी गयी है. अखबार ने एक अहम खबर पहले पन्ने पर दी है कि सुप्रीम कोर्ट के जज अरुण मिश्रा ने अवमानना की धमकी दिए जाने के लिए माफी मांग ली है. उन्होंने वरिष्ठ वकील गोपाल शंकरनारायण को अवमानना की धमकी दी थी. अब उन्होंने कहा है कि किसी का दिल दुखाने के लिए वे 100 बार दंडवत होकर भी माफी मांग लेंगे. अखबार ने खबर दी है कि संसद की कैंटीन में अब सस्ता खाना नहीं मिलेगा. रांची से खबर दी है कि कोचांग दुष्कर्म मामले में फादर अल्फोंस सहित छह बरी कर दिए गए हैं. आरके आनंद एवं बंधु तिर्की के खिलाफ खेल घोटाला मामले में चार्जशीट की खबर अंदर के पन्ने पर अखबार ने दी है.