लोकगायक आशुतोष द्विवेदी ने शिबू सोरेन को दी संगीतमय श्रद्धांजलि, सीएम हेमंत सोरेन हुए भावुक
रामगढ़: झारखंड के लोकगायक आशुतोष द्विवेदी ने झारखंड के नायक वीर शिबू सोरेन जी की नव निर्मित गीत "वीर शिबू सोरेन जी का झारखंड दीवाना है" को आशुतोष द्विवेदी यूट्यूब पर लॉन्च कर उन्हें अपनी ओर से सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया। उन्होंने गीत गाकर नेमरा जाकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को पोस्टर सौंपकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।
सीएम हेमंत सोरेन ने दिया आशीर्वाद

उनके जाने से झारखंड तो शून्य हो गया परन्तु उनके बताए हुए र।स्ते को जन जन तक पहुंचाने को लेकर आशुतोष ने यह कर्णप्रिय गीत बनाया है।
- गीत का नाम - वीर शिबू सोरेन जी का झारखंड दीवाना है।
- प्रोड्यूसर - राजीव सिंह
- उप निर्माता - डॉ अनिल कुमार,
- म्यूजिक - हर्ष उपाध्याय
इस अवसर पर मुख्य रूप से अवधेश ठाकुर, सतीश मिश्रा , अतिंद्र नाथ वैध समेत कई लोग उपस्थित थे।
ये गीत लोगों को काफ़ी पसंद आ रहा है।
आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि वीर शिबू सोरेन जी की झारखंड के पुरोधा थे, एसे सच्चे पुरुष को मैने गीत गाकर उन्हें अपनी ओर से सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है। ऐसे महापुरुष को लोग सदियों सदियों तक याद रखेंगे।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
