Palamu news: रिटायर्ड फौजी नशे में वर्दी पहनकर सीओ और थाना प्रभारी से भिड़ा
वर्दी के ऊपर कई मेडल लगे हुए थे और सारे मेडल आर्मी जवान खुद का बता रहा था

काफी देर पूछताछ करने के बाद आर्मी जवान को पड़वा थाना लाया गया और कई स्तरों पर पूछताछ की गई तो उसकी पहचान सामने आई। बताया गया कि आर्मी जवान विशाल बिहार से आया था और छतरपुर के डाली में अपने साथी रिटायर्ड फौजी शंभू सिंह के घर रुका और उसकी वर्दी पहनकर डालटनगंज आ गया। यहां से लौटने के क्रम में उपरोक्त घटना हुई।
पलामू: पड़वा थाना क्षेत्र के गाड़ीखास गांव में एक रिटायर्ड फौजी नशे में वर्दी पहनकर सीओ और थाना प्रभारी से भिड़ गया। पूछताछ के बाद उसे थाना लाया गया और फिर मेडिकल जांच कराई गई। रिटायर्ड आर्मी जवान की पहचान बिहार के जहानाबाद जिले के मकदुमपुर निवासी विशाल सिंह के रूप में हुई है। उसने छतरपुर के डाली के रहने वाले रिटायर्ड आर्मी के जवान शंभू सिंह की वर्दी पहन रखी थी।

इधर जानकारी मिली है कि पूछताछ के दौरान अपने रिटायरमेंट का दावा किया, जिसे पुलिस द्वारा सत्यापित किया गया। संतोषजनक जवाब और दस्तावेजों को देखकर पुलिस अधिकारियों ने समझाया कि रिटायरमेंट के बाद वर्दी का उपयोग नहीं करना चाहिए। इस मामले की उचित जांच के बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।