17वें नेशनल जंप रोप प्रतियोगिता के लिए कोडरमा में दो दिवसीय ट्रेनिंग कैंप व ट्रायल संपन्न
रांची के खेल गांव में 9 से 11 जनवरी तक होगी राष्ट्रीय जंप रोप चैंपियनशिप
17वें नेशनल जंप रोप चैंपियनशिप के लिए कोडरमा में दो दिवसीय ट्रेनिंग कैंप और ट्रायल सेलेक्शन का सफल आयोजन किया गया, जिसमें 30 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
कोडरमा: झारखण्ड जम्प रोप एसोसिएशन द्वारा 17वें नेशनल जंप रोप सब जूनियर,जूनियर, सीनियर चैंपियनशिप का आयोजन राँची के खेल गांव में आगामी 9 जनवरी से 11 जनवरी तक आयोजित की जाएगी इस प्रतियोगिता में कोडरमा जिला से प्रतिभागी बनने के लिए असनाबाद झुमरीतिलैया में संचालित सीपीएस चाइल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल के परिसर में कोडरमा जम्प रोप एसोसिएशन ने दो दिवसीय ट्रेनिंग कैंप व ट्रायल सिलेक्शन का आयोजन किया गया।

जिसके बाद एसोसिएशन और झारखंड खूंटी से आए प्रशिक्षक प्रकाश साह ने उपस्थित 30 खिलाड़ियों को अलग-अलग प्रकार से स्किपिंग जंप करना सिखाया और यह भी बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभागी कितने प्रकार से रोप के द्वारा जंप कर सकते हैं। एसोसिएशन के पदाधिकारी अंशु राज द्वारा सभी खिलाड़ियों को इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आयोजन के बारे में बताया गया।
उन्होंने यह भी बताया कि खेल खेलो इंडिया, सीबीएसई द्वारा आयोजित खेल में शामिल है आप सभी को इस खेल से जुड़ना चाहिए वही महिला एवं बच्चियों को प्रोत्साहित करने के लिए अनिता कुमारी ने अपने संबोधन में सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया विशेषकर बच्चियों का उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चियों में प्रतिभा की कमी नहीं है परंतु उन्हें सहयोग की आवश्यकता है। एसोसिएशन के पदाधिकारी ने ट्रायल के बाद यह निर्णय लिया कि आगामी 4 जनवरी को नेशनल जंप रोप प्रतियोगिता हेतु चयनित खिलाड़ियों की सूची समाचार पत्र के माध्यम से प्रकाशित की जाएगी।
