मस्जिद-ए-अक्सा में जुम्मे की नमाज के साथ पंच वक्ता नमाज शुरू
मस्जिद की खुराक नमाजी है, इसलिए सभी लोग नमाज का पाबंद बन मस्जिद को बहाल करे- मुफ्ती शोएब
उन्होंने कहा की मस्जिद की खुराक नमाजी है, इसलिए सभी लोग नमाज का पाबंद बन मस्जिद को बहाल करें। जुम्मे की नमाज की अजान कारी तौसीफ अहमद हजारीबाग के द्वारा दी गई। वहीं जुम्मे की नमाज काजी-ए- शहर मुफ्ती नसीम कासमी ने पढ़ाई और नमाजे खुत्बा भी दिया। वही अल्लाह की बारगाह में मुफ्ती शोएब साहब ने दुआ कराई । दुआ में लोगों ने एक साथ अल्लाह की बारगाह में हाथ उठाकर क्षेत्र में अमन चैन व आपसी भाईचारे के साथ-साथ मस्जिद की फलाह की दुआ मांगी। मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।
कोडरमा: मदीना नगर करमा असनाबाद की सर जमीन पर बनी नई मस्जिद मस्जिद-ए-अक्सा में जुम्मे की नमाज के साथ पांच वक्ता नमाज की शुरुआत शुक्रवार से हो गई। मौके पर हजरत मौलाना मुफ्ती मो. शोएब आलम कासमी उस्ताद हदीस जामिया रशीद उल उलूम चतरा ने नमाजियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिसने अल्लाह का घर बनाया उसके लिए अल्लाह जन्नत में घर बनाएंगे। उन्होंने कहा कि नमाज नबी सल्लल्लाहो अलेहे वसल्लम की आंखों का ठंडक है, इसलिए लोगों को बिना किसी उर्ज के नमाज नहीं छोड़नी चाहिए। उन्होंने कहा की मस्जिद की खुराक नमाजी है, इसलिए सभी लोग नमाज का पाबंद बन मस्जिद को बहाल करें। जुम्मे की नमाज की अजान कारी तौसीफ अहमद हजारीबाग के द्वारा दी गई। वहीं जुम्मे की नमाज काजी-ए-शहर मुफ्ती नसीम कासमी ने पढ़ाई और नमाजे खुत्बा भी दिया। वही अल्लाह की बारगाह में मुफ्ती शोएब साहब ने दुआ कराई। दुआ में लोगों ने एक साथ अल्लाह की बारगाह में हाथ उठाकर क्षेत्र में अमन चैन व आपसी भाईचारे के साथ-साथ मस्जिद की फलाह की दुआ मांगी। मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।
जमीन डोनेट करने वालों को किया गया सम्मानित

मस्जिद की संगे बुनियाद वर्ष 2022 ई. में रखी गई थी
मालूम हो कि मस्जिदे अक्सा की संगे बुनियाद 25 दिसंबर 2022 ई. को रखी गई थी। संग-ए- बुनियाद हजरत मौलाना मुफ्ती नजरें तौहीद व मुकामी ऑलमाए और दानिशवर हजरात के हाथों रखी गई थी।
तरावीह व रोजा से शुरू हो गया एक माह तक चलने वाला रमजान
मस्जिद में रमजानुल मुबारक की चांद निकलते ही ईशा की नमाज के बाद तरावीह की शुरुआत की गई। मौके पर हाफिज अब्दुल अव्वल और हाफिज असजद हसन ने बारी-बारी से 20 रकाअत नमाज पढ़ाई इसके साथ ही रमजानूल मुबारक में इबादतों का दौर शुरू हो गया और रविवार को लोगों ने रहमत, बरकत व मगफिरत का एक माह तक चलने वाला रमजान का पहला रोजा रखा। रमजान शुरू होते ही मस्जिदे नमाजियों से गुलजार हो उठी और लोग इबादत में जुट गए।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
