Koderma News: तिरंगा यात्रा में उमड़े लोग, दिखाया देशभक्ति का जज्बा
तिरंगा यात्रा में डोमचांच प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के लगभग 200 एनसीसी कैडेट्स एवं छात्र-छात्राएं शिक्षक गण एवं अभिभावक एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए ।
कोडरमा: युवा शक्ति – एक नई सोच (सहयोग, सेवा, समर्पण) संस्था के तत्वावधान में 9 अगस्त क्रांति दिवस के उपलक्ष्य पर वीर शहीद नुनमुन धोबी, चुरामन मोदी, उदित नारायण मेहता एवं मंगल साव की स्मृति में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर डोमचांच प्रखंड के कई शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में 45 झारखंड बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर विजय कुमार (सेना मेडल) के कुशल मार्गदर्शन में एनसीसी अधिकारी सूरज वर्मा एवं भारतीय सेना हवलदार दिलेश्वर हवलदार रवि कुमार तथा सी एम प्लस टू हाई स्कूल के एनसीसी कैडेट्स ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
कमांडिंग ऑफिसर विजय कुमार (सेना मेडल ) ने कहा कि तिरंगा हमारी आन, बान और शान का प्रतीक है। यह हमें न केवल देश के लिए त्याग और समर्पण का संदेश देता है, बल्कि समाज में एकता और भाईचारे की प्रेरणा भी प्रदान करता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे शहीदों के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें। इस तिरंगा यात्रा में डोमचांच प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के लगभग 200 एनसीसी कैडेट्स एवं छात्र-छात्राएं शिक्षक गण एवं अभिभावक एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए ।
