Koderma News: जल गुणवत्ता से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम
मरकच्चो प्रखंड के सभी पंचायतों से उपस्थित हुई जल सहिया दीदी
मरकच्चो प्रखंड के सभागार कक्ष में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल गुणवत्ता से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी हुलास महतो की अध्यक्षता में किया गया। इस प्रशिक्षण में मरकच्चो प्रखंड के सभी पंचायतों से आई हुई जल सहिया दीदियाँ उपस्थित रहीं। पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल से उपस्थित प्राकलक मुकेश कुमार ने भी जल सहियाओं को मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम में जल जांच की प्रक्रिया का डेमो के माध्यम से विस्तारपूर्वक प्रदर्शन किया गया।
Koderma News: मरकच्चो प्रखंड के सभागार कक्ष में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल गुणवत्ता से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी हुलास महतो की अध्यक्षता में किया गया। इस प्रशिक्षण में मरकच्चो प्रखंड के सभी पंचायतों से आई हुई जल सहिया दीदियाँ उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सभी जल सहियाओं के बीच टेस्ट किट का वितरण किया गया। साथ ही, सभी को निर्देशित किया गया कि वे प्रत्येक ग्राम सभा एवं प्रशिक्षण सत्र में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। कार्यक्रम में मरकच्चो प्रखंड के कनीय अभियंता जहेंद्र भगत ने कई जानकारी दी।
पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल से उपस्थित प्राकलक मुकेश कुमार ने भी जल सहियाओं को मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम में जल जांच की प्रक्रिया का डेमो के माध्यम से विस्तारपूर्वक प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर कनीय अभियंता जहेंद्र भगत के साथ-साथ ब्लॉक वॉश कोऑर्डिनेटर शिवम कुमार पांडेय, क्वालिटी मैनेजर रामपुकर प्रसाद तथा टेक्निकल मैनेजर पंकज कुमार भी उपस्थित थे।
