Koderma News: एक भारत श्रेष्ठ भारत शिविर में दिखा राष्ट्रीय समन्वय और युवाओं का जोश

शिविर ने अनुशासन, एकता और राष्ट्रभक्ति की भावना को बनाया सशक्त 

Koderma News: एक भारत श्रेष्ठ भारत शिविर में दिखा राष्ट्रीय समन्वय और युवाओं का जोश

सैनिक स्कूल तिलैया, कोडरमा में बिहार एवं झारखंड एनसीसी निदेशालय के तत्वावधान में आयोजित 12 दिवसीय राष्ट्रीय शिविर “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के आठवें दिन का आयोजन उत्साहपूर्ण और प्रेरणादायक रहा। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड से आए 601 कैडेट्स ने पीटी, खेल, क्विज़, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और कार्यशालाओं में भाग लिया। कर्नल विकास बोला (आर्मी रिक्रूटिंग सर्विस, रांची) ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया और एनसीसी सर्टिफिकेट्स के लाभ पर प्रेरक व्याख्यान दिया। शिविर का संचालन ब्रिगेडियर एस. गोपीकृष्णन (सेना मेडल) के मार्गदर्शन और कर्नल विजय कुमार (सेना मेडल) के नेतृत्व में हुआ। शिविर ने अनुशासन, एकता और राष्ट्रभक्ति की भावना को सशक्त बनाया।

कोडरमा: बिहार एंड झारखंड एनसीसी निदेशालय के तत्वावधान में और हजारीबाग ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एस. गोपीकृष्णन (सेना मेडल) के मार्गदर्शन तथा 45 झारखंड बटालियन एनसीसी कोडरमा के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विजय कुमार (सेना मेडल) के कुशल नेतृत्व में सैनिक स्कूल तिलैया के प्रांगण में चल रहे 12 दिवसीय राष्ट्रीय शिविर "एक भारत श्रेष्ठ भारत" के आठवें दिन का आयोजन भी अत्यंत सफल और प्रेरणादायक रहा। देश के विभिन्न राज्यों—आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड से आए कुल 601 एनसीसी कैडेट्स ने दिन की शुरुआत पीटी से की, और फिर पूरे दिन भर विविध प्रतियोगिताओं, सांस्कृतिक गतिविधियों और ज्ञानवर्धक कार्यशालाओं में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।

इस अवसर पर रांची से आए कर्नल विकास बोला (आर्मी रिक्रूटिंग सर्विस, रांची) ने कैडेट्स को अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया, एसएसबी चयन, और एनसीसी ए, बी, सी सर्टिफिकेट के लाभ के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने युवाओं को रोजगार की संभावनाओं को लेकर जागरूक करते हुए दलालों और बिचौलियों से सावधान रहने की विशेष सलाह दी। उनके इस प्रेरणादायक व्याख्यान के उपरांत कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विजय कुमार (सेना मेडल) ने उनका आभार व्यक्त करते हुए मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया और कहा, "कर्नल विकास बोला जैसे अधिकारियों की जानकारी और अनुभव हमारे कैडेट्स के भविष्य निर्माण में मील का पत्थर साबित होगी । 

Koderma News: एक भारत श्रेष्ठ भारत शिविर में दिखा राष्ट्रीय समन्वय और युवाओं का जोश

शिविर में इंटर ग्रुप क्विज प्रतियोगिता का आयोजन सांस्कृतिक समन्वयक सेकंड ऑफिसर अभिजीत आनंद एवं गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर शिवानी शर्मा के नेतृत्व में किया गया। इसके अतिरिक्त टग ऑफ वॉर, वॉलीबॉल, और खो-खो की इंटर ग्रुप प्रतियोगिताएँ भी सूबेदार चंपा मुरमुर के निर्देशन में आयोजित की गईं, जिनमें कैडेट्स ने अत्यंत जोश और अनुशासन के साथ भाग लिया। सांस्कृतिक गतिविधियों में ग्रुप डांस, सोलो डांस, ग्रुप सॉन्ग, रंगोली, और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं की तैयारी सेकंड ऑफिसर अभिजीत आनंद, शिवानी शर्मा, लेफ्टिनेंट लुईस मिंज, तथा थर्ड ऑफिसर नवीन चौधरी के निर्देशन में की जा रही है।

यह भी पढ़ें दिल्ली हाई कोर्ट ने मुख्य सचिव और शीर्ष अधिकारियों को तलब किया

शिविर में व्यवस्थाओं की देखरेख में भी कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही। शिविर नोडल अधिकारी लेफ्टिनेंट संतोष कुमार ने सभी आगंतुकों और प्रतिभागियों को समय-समय पर सटीक जानकारी और निर्देश प्रदान किए। स्वास्थ्य और सफाई की जिम्मेदारी सूबेदार मेजर अरविंद कुमार ने संभाली है। वहीं हर दिन के गतिविधियों की सूची ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार बलविंदर सिंह, के द्वारा तैयार की जाती है सूबेदार ए.एन. ठाकुर, सूबेदार चंद्रहास, सूबेदार चंपा मुरमुर, सूबेदार रविंद्र हेबराम, सूबेदार जतरू तिर्की, नायब सूबेदार घसीटाराम (सेना मेडल), प्रधान सहायक राजेश कुमार, सहायक रणधीर कुमार, सहायक सिद्धार्थ कुमार और सहायक राम उचित ने अहम भूमिका निभाई। यह राष्ट्रीय शिविर न केवल एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को साकार कर रहा है, बल्कि यह देश के युवाओं में अनुशासन, समर्पण और राष्ट्रभक्ति की भावना भी स्थापित कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें NSA अजीत डोभाल का बड़ा बयान: 2013 के बाद भारत में नहीं हुआ बड़ा आतंकी हमला

Edited By: Mohit Sinha

Related Posts

Latest News

घाटशिला उपचुनाव: माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रथम रेंडमाइजेशन संपन्न, 36 पर्यवेक्षक होंगे तैनात घाटशिला उपचुनाव: माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रथम रेंडमाइजेशन संपन्न, 36 पर्यवेक्षक होंगे तैनात
लातेहार में 65 हजार की रिश्वत लेते प्रधान सहायक रंगे हाथ गिरफ्तार
कांग्रेस ने भाजपा-जदयू कार्यकर्ताओं पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का लगाया आरोप, उपायुक्त से कार्रवाई की मांग
Khunti News : 21 वर्षीय युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
बिहार विधानसभा चुनाव: पहले चरण का मतदान जोश में, 2020 के सभी चरणों का रिकॉर्ड टूटा
Simdega News: रामरेखा मेला से लौटते समय सड़क हादसा, दो भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत, पांच घायल
बेकाबू सांड़ ने ली महिला की जान, दो दिन से दहशत में है मानगो क्षेत्र
बनारस रेलवे स्टेशन से प्रधानमंत्री मोदी देंगे वंदे भारत की सौगात
बिहार विधानसभा चुनावः पहले चरण में सुबह 11 बजे तक 27.65 प्रतिशत मतदान
रांची में 8 नवंबर से होगी 14वीं जिला खो-खो चैंपियनशिप
पश्चिमी सिंहभूम में ग्राम सभा में गूंजा जनसमस्याओं का मुद्दा, प्रशासन से कार्रवाई की मांग
इंडियन बैंक द्वारा मेगा स्वयं सहायता समूह कार्यक्रम का आयोजन