Koderma News: मॉडर्न पब्लिक स्कूल के छात्रों ने कर्दम ऋषि पार्क का किया शैक्षिक भ्रमण
मॉडर्न किड्स पैराडाइज के छात्रों ने लिया भ्रमण का आनंद
भ्रमण के दौरान छात्रों ने पार्क की प्राकृतिक सुंदरता, इतिहास और पर्यावरण संरक्षण से संबंधित कई जानकारियाँ प्राप्त कीं. यह यात्रा न केवल उनके ज्ञान में वृद्धि करने का अवसर थी, बल्कि एक आनंदमय अनुभव भी रहा.
कोडरमा: झुमरी तिलैया स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल की इकाई मॉडर्न किड्स पैराडाइज के छात्रों ने महर्षि कर्दम ऋषि पार्क, कोडरमा का शैक्षिक भ्रमण किया. इस यात्रा का उद्देश्य छात्रों को प्रकृति और पर्यावरण के प्रति जागरूक करना था. भ्रमण के दौरान छात्रों ने पार्क की प्राकृतिक सुंदरता, इतिहास और पर्यावरण संरक्षण से संबंधित कई जानकारियाँ प्राप्त कीं. यह यात्रा न केवल उनके ज्ञान में वृद्धि करने का अवसर थी, बल्कि एक आनंदमय अनुभव भी रहा.
विद्यालय के प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार और निदेशिका संगीता शर्मा ने छात्रों को इस यात्रा के लिए अपनी शुभकामनाएँ और आशीर्वाद दिया. उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि ऐसे शैक्षिक भ्रमण उनकी समझ और व्यक्तित्व विकास में सहायक सिद्ध होते हैं. यह यात्रा सभी छात्रों के लिए ज्ञानवर्धक और मनोरंजक रही. इस भ्रमण को सफल बनाने में शिक्षिका सुमन, साक्षी, प्रिया, पूजा के अलावा पुरे विद्यालय परिवार की भूमिका सराहनीय रही.