Koderma News: जैन पाठशाला के बच्चों ने पटाखा रहित दीवाली मनाने का लिया संकल्प
बच्चों के इस संकल्प से समाज ने की बहुत प्रशंसा
दिगम्बर जैन समाज के अंतर्गत चलने वाली दिगम्बर जैनाचार्य विद्यासागर जैन प्रामाणिक पाठशाला झुमरी तिलैया के बच्चों ने जैन धर्म के अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर के निर्वाण दिवस पर उनके संदेश अहिंसा परमो धर्म एवं जियो और जीनों दो को अपने जीवन में उतारते हुए इस वर्ष दीपावली पर पटाखे नहीं छोड़ने का संकल्प लिया। पाठशाला के शिक्षिकाओं ने बच्चों को पटाखों से होने वाली जीव हिंसा के बारे में बताया तो पाठशाला के लगभग 40 बच्चों ने संकल्प लिया कि वे इस वर्ष पटाखा रहित दीवाली मनाएंगे।
कोडरमा: दिगम्बर जैन समाज के अंतर्गत चलने वाली दिगम्बर जैनाचार्य विद्यासागर जैन प्रामाणिक पाठशाला झुमरी तिलैया के बच्चों ने जैन धर्म के अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर के निर्वाण दिवस पर उनके संदेश अहिंसा परमो धर्म एवं जियो और जीनों दो को अपने जीवन में उतारते हुए इस वर्ष दीपावली पर पटाखे नहीं छोड़ने का संकल्प लिया। पाठशाला के शिक्षिकाओं ने बच्चों को पटाखों से होने वाली जीव हिंसा के बारे में बताया तो पाठशाला के लगभग 40 बच्चों ने संकल्प लिया कि वे इस वर्ष पटाखा रहित दीवाली मनाएंगे। और आगे भी ऐसे ही भावना भाएंगे।

समाज के उपमंत्री नरेंद्र जी झांझरी ने भी पाठशाला में संकल्प लेने वाले सभी बच्चों को अपना आशीर्वाद देते हुए कहां कि बच्चों में शुरू से ही भगवान महावीर के सिद्धांतों को अपना रहे है। पाठशाला की शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को दिए जाने वाले छोटे छोटे नियम एक दिन बहुत बड़े बन जाएंगे। पाठशाला सभी मार्गनिर्देशिकाओं,सुनीता जैन सेठी,नि. वार्ड पार्षद पिंकी जैन ओर शिक्षिकाओं ने बच्चों को इस कार्य की बहुत अनुमोदना की। इसमें
मीडिया प्रभारी नवीन जैन,राज कुमार जैन अजमेरा अहम भूमिका निभा रहे हैं ।।
