KODERMA NEWS: डीएवी कोडरमा में विधिक साक्षरता क्लब का माननीय जस्टिस उच्च न्यायालय सुजीत नारायण प्रसाद के द्वारा वर्चुअल उद्घाटन हुआ

विद्यालय की छात्राओं ने सभी अतिथियों का पुष्प वर्षा कर तिलक लगाकर स्वागत किया

KODERMA NEWS: डीएवी कोडरमा में विधिक साक्षरता क्लब का माननीय जस्टिस उच्च न्यायालय  सुजीत नारायण प्रसाद के द्वारा वर्चुअल उद्घाटन हुआ
मौके पर सब डिविजनल न्यायिक मजिस्ट्रेट कंचन टोप्पो, जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा रंजीत कुमार सिंह, कोडरमा चीफ एलएडीसी नवल किशोर, एडवोकेट श्रीमती सुमन कुमारी , पैनल एडवोकेट सुमन जयसवाल, जय गोपाल शर्मा, टीनू कुमारी, पीएलवी पांडेय शेखर प्रसाद , सुभाष मिस्त्री, मंटू राम, मनोज कुमार ,मिस सोनाली सिन्हा, संतोष सिंह मौजूद थे।

कानूनी साक्षरता और  जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से समाज के कमजोर और वंचित वर्गों को निशुल्क और सक्षम कानूनी सेवाएं प्रदान करने की भावना पर बल दिया  जाता है । इससे बच्चों में कानून के प्रति विश्वास  एवं सकारात्मक सोच पैदा होती है । कानूनी जागरूकता बच्चों को कोई भी गलत कार्य करने से पूर्व सौ बार सोचने के लिए मजबूर कर देती है । हमें बच्चों को कानून की बारीक से बारीक जानकारियों से अवगत कराना चाहिए, तभी सभ्य समाज को बनाया जा सकता है । प्राचार्य महोदय ने बताया कि डी एल एस ए सेक्रेटरी  कोडरमा गौतम कुमार का भी समय-समय पर मार्गदर्शन रहा जिससे विद्यालय में यह कार्यक्रम पूर्णत:सफल रहा।

कोडरमा: झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा एवं डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया, कोडरमा के संयुक्त तत्त्वावधान में 23 फरवरी को डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया, कोडरमा में छात्रों में कानूनी जागरूकता एवं साक्षरता बढ़ाने के लिए विधिक साक्षरता क्लब का वर्चुअल उद्घाटन झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सह कार्यपालक अध्यक्ष झालसा माननीय सुजीत नारायण प्रसाद के कर कमलों द्वारा हुआ। मौके पर सब डिविजनल न्यायिक मजिस्ट्रेट कंचन टोप्पो, जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा रंजीत कुमार सिंह, कोडरमा  चीफ एलएडीसी  नवल किशोर, एडवोकेट श्रीमती सुमन कुमारी , पैनल एडवोकेट सुमन जयसवाल, जय गोपाल शर्मा, टीनू कुमारी, पीएलवी  पांडेय शेखर प्रसाद , सुभाष मिस्त्री,  मंटू राम ,मनोज कुमार ,मिस सोनाली सिन्हा, संतोष सिंह मौजूद थे। विद्यालय की छात्राओं ने सभी अतिथियों का पुष्प वर्षा कर तिलक लगाकर स्वागत किया। विद्यालय  के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने  उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया । 

प्राचार्य महोदय ने बताया कि विधिक साक्षरता क्लब के उद्घाटन से छात्रों में कानून और उनके अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। इससे बच्चों में सामाजिक सद्भावना , प्रेम भाईचारा, आपसी सामंजस्य व सहयोग की भावना को बढ़ावा मिलेगा। विधिक साक्षरता क्लब के वर्चुअल उद्घाटन में माननीय जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने अपने उद्बोधन में बताया कि विधिक साक्षरता क्लब के माध्यम से विभिन्न विद्यालयों में बच्चों के अंदर कानून के प्रति सजगता पैदा होगी तथा अनजाने में होने वाले अपराधों से बचेंगे । उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जानकारी प्राप्त होगी। सब डिविजनल न्यायिक मजिस्ट्रेट कोडरमा कंचन टोप्पो ने अपने संबोधन में बताया कि कानूनी साक्षरता से समाज में बढ़ती हुई हिंसा  एवं आपराधिक मामलों पर अंकुश लगेगा। इसका उद्देश्य कानून से जुड़ी सामान्य बातों के बारे में जानकारी रखना, महिलाओं को सशक्त बनाना, सड़क सुरक्षा के प्रति सतर्कता, शिक्षण कौशल को विकसित करना है।

कानूनी साक्षरता और  जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से समाज के कमजोर और वंचित वर्गों को निशुल्क और सक्षम कानूनी सेवाएं प्रदान करने की भावना पर बल दिया  जाता है । इससे बच्चों में कानून के प्रति विश्वास  एवं सकारात्मक सोच पैदा होती है । कानूनी जागरूकता बच्चों को कोई भी गलत कार्य करने से पूर्व सौ बार सोचने के लिए मजबूर कर देती है । हमें बच्चों को कानून की बारीक से बारीक जानकारियों से अवगत कराना चाहिए, तभी सभ्य समाज को बनाया जा सकता है । प्राचार्य महोदय ने बताया कि डी एल एस ए सेक्रेटरी  कोडरमा गौतम कुमार का भी समय-समय पर मार्गदर्शन रहा जिससे विद्यालय में यह कार्यक्रम पूर्णत:सफल रहा।

प्राचार्य ने बताया किआज झारखंड राज्य के बहत्तर डीएवी विद्यालयों में एक साथ विधिक साक्षरता क्लब का उद्घाटन हुआ है। इससे  डीएवी विद्यालयों के  बच्चे अवश्य जागरूक होंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक कुमार सतीश सिंह, दिनेश कुमार दुबे, अंगद कुमार मिश्रा, बलराम मिश्रा, आनंदी प्रसाद, सुजीत कुमार राणा, पवन कुमार, अभिषेक कुमार, चांदनी दुबे क्रीती कुमारी का योगदान रहा।

यह भी पढ़ें वित्त मंत्री ने पेश किया 7721 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट, विपक्ष ने की नारेबाजी

Edited By: Hritik Sinha
Samridh Desk Picture

समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।

समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।

Latest News

भारत में शुरू हुई CNAP सर्विस: अब हर कॉल पर दिखेगा कॉल करने वाले का असली नाम भारत में शुरू हुई CNAP सर्विस: अब हर कॉल पर दिखेगा कॉल करने वाले का असली नाम
बाबूलाल मरांडी के साथ दिखा CCTV फुटेज, कांग्रेस नेता बोले, कोई लेनदेन नहीं हुआ
रांची से निकलता है पत्रकारिता में सफलता का रास्ता, राष्ट्रीय संस्थानों तक पहुंचती झारखंड की कलम
Jharkhand Waterfalls: झारखंड के प्रमुख वाटरफॉल, नाम, स्थान और पूरी जानकारी
अवेंजर वॉरियर्स को हराकर डिवाइन स्ट्राइकर्स ने जीता रोमांचक फाइनल
Giridih News : नकली विदेशी शराब तैयार करने की फैक्ट्री का उद्भेदन, भारी मात्रा में नकली शराब जब्त, तीन गिरफ्तार
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी फिर गिरफ्तार, हिरासत से पहले मारपीट के आरोप
सेक्रेड हार्ट स्कूल में लोकतंत्र की जीवंत तस्वीर, तृतीय यूथ पार्लियामेंट का सफल आयोजन
पीरटांड के पाण्डेयडीह में आपस में टकराई तीन गाड़ियां, एक महिला की मौत
भालूबासा में 21 वर्षीय युवक ने नशे से परेशान होकर की आत्महत्या, परिवार में मातम
WhatsApp ने नए फीचर्स किए लॉन्च, मिस्ड कॉल मैसेज से AI स्टेटस तक बड़ा अपडेट
डालमिया भारत ग्रुप ने मनाया सेवा दिवस, सतत विकास और समाज सेवा पर रहा फोकस