KODERMA NEWS: शिक्षा विभाग द्वारा जिला स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के बच्चो ने भाग लिया
निबंध प्रतियोगिता में तरन्नुम परवीन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में माया कुमारी ने जिला स्तर पर टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया
झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता की जिला टॉपर माया कुमारी एवं निबंध प्रतियोगिता की जिला टॉपर तरन्नुम परवीन का प्रशस्ति पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा को उपलब्ध कराया गया l आज कोडरमा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बाल कृष्ण तिवारी ने अपने प्रकोष्ठ में इन दोनों बच्चो को झालसा द्वारा भेजे गए प्रशस्ति पत्र प्रदान कियाl
कोडरमा: झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के तत्वावधान में चलाये जा रहे 90 दिवसीय जागरूकता एवं आउटरिच प्रोग्राम के तहत जिला स्तर पर पेंटिंग प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के निर्देश के आलोक में शिक्षा विभाग द्वारा जिला स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के बच्चो ने भाग लिया तथा निबंध प्रतियोगिता में प्रोजेक्ट प्लस 2 उच्च विदयालय देवीपुर मरकच्चो की 12 वी कक्षा की छात्रा तरन्नुम परवीन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में इसी विदयालय की माया कुमारी ने जिला स्तर पर टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया l

उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेना ही अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है तथा ऐसी प्रतियोगिता में भाग लेने से बच्चो के अन्दर छिपी हुई प्रतिभा में निखार आता है l उन्होंने दोनों बच्चो को इस शानदार सफलता के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा बच्चो को आगे खूब मन लगाकर पढने तथा ऊचे पद पर आसीन होने की शुभकामना दी l इसके लिए प्रधान जिला जज ने विदयालय के शिक्षको को भी इस सफलता के लिए बधाई दी l इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सह प्रभारी जज इंचार्ज ज्योत्सना पाण्डेय, प्रोजेक्ट प्लस 2 उच्च विदयालय देवीपुर मरकच्चो के प्रधानाचार्य न्यूटन कुमार, न्यायालयकर्मी रणजीत कुमार सिंह, संतोष कुमार विदयालय की छात्रा माया कुमारी एवं तरन्नुम परवीन आदि मौजूद थे l प्रधान जिला जज के कर कमलों से प्रशस्ति पत्र प्राप्त कर बच्चे काफी उत्साहित थे तथा उनके चेहरे खिल रहे थे l
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
