Koderma News: बी आर इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों का शानदार प्रदर्शन, शिवानी कुमारी हुई प्रथम
झारखंड राज्य के लगभग 300 खिलाड़ियों ने लिया भाग
कोडरमा: 'खेलो इंडिया अस्मिता योगासन सिटी लीग' का आयोजन गिरिडीह के इंडोर स्टेडियम में किया गया, जिसमें झारखंड राज्य के लगभग 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में कोडरमा जिले की 6 योगासन टीमों ने हिस्सा लिया, जिनमें बी आर इंटरनेशनल स्कूल, चाराडीह की टीम ने भी उत्साहपूर्वक भागीदारी की।

इसके अतिरिक्त अन्य विद्यार्थियों ने भी सक्रिय रूप से प्रतियोगिता में भाग लिया जिनमें सोनाक्षी कुमारी (4A), राधिका कुमारी (4B), सुमन कुमारी (5B), कोमल कुमारी (4B), अन्य यादव (4B), सोनी प्रिया (6B), आस्था रानी (4A), सुमन कुमारी (9A), रिया कुमारी (9A), आकांक्षा कुमारी (5A) और वर्षा रानी (9A) शामिल रहीं।
इन सभी प्रतिभागियों को आज विद्यालय की प्रार्थना सभा के दौरान निदेशक श्री ओम प्रकाश राय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपप्राचार्य श्री नवल किशोर आनंद, प्रशासक श्री सुनील कुमार , योग प्रशिक्षक आकाश सेठ तथा शिक्षकगण – नागेन्द्र कुमार सिंह, तबारक अंसारी, केदार कुमार, बिनोद कुमार सिंह, चंदन कुमार गुप्ता, राजेन्द्र कुमार, अजय कुमार राणा, अभिषेक प्रधान, शिवम सिंह, रौशन कुमार और रॉकी सिंह उपस्थित रहे।
साथ ही शिक्षिकाओं में इंद्रमणि कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, संध्या कुमारी, प्रियंका सालूजा, शाहीस्ता परवीन, जया लक्ष्मी, अनीता कुमारी आदि की उपस्थिति रही।समारोह के अंत में निदेशक श्री ओम प्रकाश राय ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा –
"आप सभी हमारे विद्यालय के गौरव हैं। योग न केवल शरीर को स्वस्थ बनाता है बल्कि मन को भी एकाग्र करता है। आप सभी ने अनुशासन, मेहनत और आत्मविश्वास के साथ यह सफलता प्राप्त की है। हमारा विश्वास है कि आप आगे भी इसी प्रकार निखरते रहेंगे और राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर भी विद्यालय का नाम रोशन करेंगे।"
विद्यालय परिवार ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही निदेशक ओपी राय ने बच्चों के सफलता पर योग प्रशिक्षक आकाश सेठ को भी शुभकामनाएँ दी जिनके अथक प्रयास से बच्चों ने इस मुकाम तक पहुँचने में सफल रहे ।
