KODERMA NEWS: ब्लड डोनेशन शिविर का आयोजन किया गया
मुख्य अतिथि को पुष्य गुच्छ देकर शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया
मुख्य अतिथि के रूप में केटीपीएस के मुख्य महाप्रबंधक मनोज ठाकुर उनकी धर्मपत्नी भव्या ठाकुर थे सर्वप्रथम राष्ट्रगान से कार्यक्रम की शुरुआत हुई मुख्य अतिथि कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन के मुख्य महाप्रबंधक मनोज ठाकुर को क्लब के अध्यक्ष अमित कुमार ने पुष्य गुच्छ देकर शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया
कोडरमा: रोटरी क्लब के स्थापना दिवस पर आज रोटरी क्लब कोडरमा एवं दामोदर वैली कॉरपोरेशन केटीपीएस के संयुक्त तत्वाधान में ब्लड डोनेशन शिविर का आयोजन किया गया एवं रोटरी का फाऊंडेशन डे मनाया गया पब्लिक इमेज के लिए रोटरी का चक्र केटीपीएस के प्रांगण में स्थापित किया गया जिससे रोटरी के सेवा क्षेत्र के कार्यों को लोगों को जानकारी प्राप्त हो मुख्य अतिथि के रूप में केटीपीएस के मुख्य महाप्रबंधक मनोज ठाकुर उनकी धर्मपत्नी भव्या ठाकुर थे सर्वप्रथम राष्ट्रगान से कार्यक्रम की शुरुआत हुई मुख्य अतिथि कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन के मुख्य महाप्रबंधक मनोज ठाकुर को क्लब के अध्यक्ष अमित कुमार ने पुष्य गुच्छ देकर शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया आए हुए अतिथियों का स्वागत किया उन्होंने कहा कि आज 23 फरवरी के दिन अमेरिका के शिकागो में पॉल हैरिस के द्वारा रोटरी क्लब की स्थापना हुई थी रोटरी क्लब कोडरमा की स्थापना भी 23 फरवरी को हुई थी सेवा और समर्पण ही रोटरी का उद्देश्य है आज के कार्यक्रम के परियोजना निदेशक मंच संचालन करता रोटेरियन मोहक सुल्तानिया और सिमरनजीत सिंह थे कार्यक्रम में केटीपीएस के उप महाप्रबंधक संजय सिन्हा, डॉक्टर आनंद मोहन मिश्रा, रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अजीत बरनवाल, मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल शैलेंद्र कुमार, ने भी अपना संबोधन दिया रोटरी क्लब के द्वारा सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया पूर्व अध्यक्ष जयकुमार गंगवाल और सुरेश जैन ने रोटरी क्लब कोडरमा के द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों को बताया ब्लड डोनेशन कैंप में 23 लोगों ने ब्लड डोनेट किया रोटरी स्थापना के 120 वर्ष पूर्ण होने पर केक काटा गया रंगारंग कार्यक्रम सदस्यों के द्वारा किए गए धन्यवाद ज्ञापन रोटरी के सचिव प्रवीण मोदी ने किया रोटरी कोडरमा के सभी सदस्यों एवं इंटरेक्ट क्लब कोडरमा ने वोकेशनल टूर के तहत कोडरमा थर्मल पावर का भ्रमण किया और कई जानकारी प्राप्त की पब्लिक रिलेशन के डायरेक्टर सह मीडिया प्रभारी नवीन जैन ने कहा कि रोटरी कोडरमा जिले का गौरव है जरूरतमंदों की सेवा ही हमारा उद्देश्य है मौके पर 25-26 सत्र के रोटरी अध्यक्ष संतोष सिन्हा, कोषाध्यक्ष नवीन आर्य, पूर्व अध्यक्ष जयकुमार गंगवाल, सुरेश जैन, विकास सेठ, रितु सेठ, कमल सेठी, सुरेश शेट्टी, आरती आर्य, सुभाष मोदी, शैलेश दारूका, गौरांग पुजारा, विपुल बगड़िया, आशीष खेतान, इसान सेठी, अनिल खाटूवाला, पल्लवी केडिया, सरोज जैन, त्रिशला गंगवाल, सोना शेट्टी, सुरेश कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
