जेजेए की बैठक में संगठन की मजबूती और पत्रकार एकता पर बल
आगामी कार्यक्रमों पर हुई चर्चा
बैठक में प्रेस क्लब की पिछले कई सालों से बैठक नहीं होने पर भी चर्चा हुई। मौके पर अपने अध्यक्षयीय संबोधन के दौरान कुमार रमेशम ने सभी साथियों से संगठन की एकता और मजबूती के लिए सामांजस्य स्थापित कर काम करने की बात कही।
कोडरमा: बुधवार को जिला जनसंपर्क कार्यालय परिसर में झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन कोडरमा इकाई की बैठक हुई। इसमें संगठन की मजबूती, पत्रकार एकता के साथ ही कई कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कुमार रमेशम ने की। संचालन सचिव अनिल सिंह ने किया। इसमें बीएसपीएस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी संजीव समीर और कानूनी सलाहकार जगदीश सलूजा भी उपस्थित हुए।

बैठक में कंबल वितरण और पूर्व के कार्यक्रमों की समीक्षा की गई, साथ ही आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। सदस्यों ने सर्वसम्मति से 50 रुपये प्रति महीना मासिक शुल्क देने, आगामी दिनों में कार्यक्रम आयोजित करने और प्रत्येक महीना के दूसरे रविवार को यूनियन की बैठक करने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रेस क्लब की पिछले कई सालों से बैठक नहीं होने पर भी चर्चा हुई। मौके पर अपने अध्यक्षयीय संबोधन के दौरान कुमार रमेशम ने सभी साथियों से संगठन की एकता और मजबूती के लिए सामांजस्य स्थापित कर काम करने की बात कही।
वहीं कानूनी सलाहकार जगदीश सलुजा ने कहा की संगठन हित में मिलकर काम करें । रास्ट्रीय मीडिया प्रभारी संजीव समीर ने पत्रकार एकता पर बल देते हुए काम करने की बात कही । बैठक में श्रीकांत गुप्ता रवि छाबड़ा नितिन कुमार मिश्रा आशीष कुमार डे, चंद्रशेखर जोशी, प्रेम भारती, राहुल सिंह, राजेंद्र बरनवाल, सुनील कुमार सिन्हा, मनीष बरनवाल, अरविंद कुमार सिंह, मुस्लिम खान, सुधीर पांडेय, पवन कुमार प्रेम, सचिन कुमार यादव, विजय वर्णवाल, अमित कुमार, निरंजन कुमार, उपेंद्र पासवान, राजेश यादव, विनय कुमार, मुकेश सिंहा, रामकुमार, विजय कुमार मोदी, मंटू सोनी, गौतम कर्ण, रितेश कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह राजू यादव समेत लगभग 50 की संख्या में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए पत्रकार उपस्थित थे।
