Jamtara News: स्नेहपुर कुष्ठ कॉलोनी के सभी 57 कुष्ठ पीड़ित मतदाताओं ने किया मतदान
स्नेहपुर कुष्ठ आश्रम को बनाया गया सहायक मतदान केंद्र
By: Subodh Kumar
On
विधानसभा निर्वाचन के दूसरे चरण में जामताड़ा के हांसीपहाड़ी स्थित स्नेहपुर में कुष्ठ पीड़ित मतदाताओं के लिए बनाए गए विशेष मतदान केंद्र में सभी मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया.
जामताड़ा: विधानसभा निर्वाचन के दूसरे चरण में जामताड़ा के हांसीपहाड़ी स्थित स्नेहपुर में कुष्ठ पीड़ित मतदाताओं के लिए बनाए गए विशेष मतदान केंद्र में सभी मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया. बता दें कि सामुदायिक भवन के मतदान केंद्र (362 "क") मिहिजाम स्थित स्नेहपुर कुष्ठ आश्रम को सहायक मतदान केंद्र के रूप में गठित किया गया है.
मतदान केंद्र संख्या पर सभी कुष्ठ पीड़ित मतदाताओं ने यहां उनके लिए उपलब्ध सुविधाओं यथा मतदान केंद्र में रैंप, व्हील चेयर, पेयजल, बिजली सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के अलावा वॉलिंटियर की सराहना की.
Edited By: Subodh Kumar