Hazaribagh News: फिल्म मेकिंग बन रहा है करियर का नया आयाम, युवा बना रहे हैं करियर
निर्देशक सुमित सिन्हा ने बताया कि हजारीबाग में हर एक जगह फिल्म के लायक है. प्रकृति में से अपने हाथों से सजाया है. लेकिन यहां इसे लेकर करियर नहीं है. भविष्य में कैरियर बन इसे लेकर उम्मीद करते हैं
हजारीबाग: विनोबा भावे विश्वविद्यालय फिल्म मेकिंग में भी छात्रों को सहयोग करेगा. इसे लेकर तैयारी भी चल रही है. हजारीबाग में कुछ युवक जो कभी विनोबा भावे विश्वविद्यालय के छात्र थे इन्होंने मिलकर एक आधे घंटे की फिल्म सूरजमुखी बनाई है. इसका प्रीमियर शो का आयोजन किया गया था. जिसमें विश्वविद्यालय की कुलपति ने भी हिस्सा लिया. इन्होंने विश्वास दिलाया कि इस क्षेत्र में भी अब विश्वविद्यालय काम करेगा ।
हजारीबाग एक छोटा सा शहर लेकिन यहां प्रतिभा की कमी नहीं है. युवा पीढ़ी एक से बढ़कर एक क्षेत्र में काम कर रहे हैं. विनोबा विश्वविद्यालय में सूरजमुखी नामक लघु फिल्म का प्रीमियर शो का आयोजन किया गया. जिसमें विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर चंद्र भूषण शर्मा भी पहुंचे. इन्होंने कहा कि बेहतरीन फिल्म हजारीबाग में बनाया गया है. जिसकी लागत 25 हजार रुपया था. इस फिल्म के जरिए कलाकारों ने अपना उत्कृष्ट दिया है विश्वविद्यालय फिल्म मेकिंग में भी काम करेगा दूसरे विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और छात्रों को हजारीबाग बुलाया जाएगा ताकि अच्छे कलाकार और फिल्म निर्माता यहां से बनकर निकले. कुलपति डॉक्टर चंद्रभूषण शर्मा ने कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए 1 लाख रुपया अपने निजी खाते से भी देने का ऐलान किया ताकि कलाकारों को प्रोत्साहित किया जा सके.

मुकेश राम प्रजापति विश्वविद्यालय में शोधकर्ता है. सूरजमुखी फिल्म में इन्होंने भी अभिनय नहीं किया है. इनका भी कहना है कि हजारीबाग में प्रतिभा की कमी नहीं है. अगर बेहतर प्लेटफार्म मिले तो यहां से बेहतर कलाकार और निर्देशक बन सकते हैं ।
शॉर्ट फिल्म करियर का एक नया आयाम बनकर उभर रहा है. जरूरत है कलाकारों को भी प्रोत्साहित करने की. साथ ही विश्वविद्यालय पढ़ाई के क्षेत्र में भी एक विषय के रूप में स्थापित करे.
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
