Hazaribagh News: बुढ़वा महादेव मुख्य प्राचीन शिव मंदिर निर्माण का किया गया भूमि पूजन, सैकड़ों ग्रामीण हुए शामिल
भूमि पूजन में कांडतरी ग्राम से हर घर के सदस्य शामिल हुए साथ ही पड़रिया के दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थें।
हजारीबाग: बड़कागांव बुढ़वा महादेव परिसर अंतर्गत मुख्य प्राचीन शिव मंदिर की भव्य निर्माण को लेकर कांडतरी ग्राम अध्यक्ष योगेंद्र महतो, जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी, उपप्रमुख वचनदेव कुमार, प्रभारी मुखिया राजदेव महतो, बुढ़वा महादेव सेवा समिति करणपुरा क्षेत्र के अध्यक्ष सुरेश महतो, सचिव प्रेमचंद महतो, कोषाध्यक्ष संजय महतो एवं अन्य गणमान्य ग्रामीणों की उपस्थिति में ढोल नगाड़े के साथ भूमि पूजन किया गया।

मौके पर मुख्य रूप से सिरमा पंचायत के उप मुखिया मनोज कुमार, अजीत महतो, संजय महतो, मनोज ठाकुर, इंद्र भूषण, शिक्षक प्रकाश कुमार, स्वरूप नारायण महतो, रविकांत कुमार, शिबू कुमार, तिलेश्वर महतो, चितरंजन कुमार, राथो महतो, पुरोहित ईश्वरी पांडे, युवा ग्राम अध्यक्ष प्रभाकर कुमार निराला, रंजन कुमार, लक्ष्मण कुमार, रूपेश कुमार, केवल रजक, जयहिंद कुमार, बाबूलाल कुमार, अनिल कु राज, रैकर किशोर, बादल कुमार, रमन कुमार, बेचन राणा, दशरथ महतो, हुलास कुमार, मनीष कुमार, दिनेश्वर महतो, लखन कुमार, विपेश कुमार के अलावा सैकड़ो लोग उपस्थित थें।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
