Giridih News: मोंगिया पावर प्लांट का गेट जाम, हटाए गए मजदूर की बहाली की माँग
गेट जाम स्थल पर राजेश सिन्हा, कन्हाय पाण्डेय, सनातन साहु, मसुधन कोल्ह, पवन यादव, केदार राय, भोथारी दास, आलम रजा, दीपक कुमार, पिन्टू रजवार, कृष्णा पोद्दार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
गिरिडीह: सुबह पांच बजे से असंगठित मजदूर मोर्चा और भाकपा-माले के नेतृत्व में मोंगिया पावर प्राइवेट लिमिटेड, चतरो प्लांट के मुख्य गेट को जाम कर दिया गया। आंदोलनकारियों ने साफ कहा कि जब तक फैक्ट्री से हटाए गए मजदूर नवीन पांडेय को बहाल नहीं किया जाता, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।

नेताओं ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में लगातार मजदूरों का शोषण किया जा रहा है। "यदि कोई मजदूर अपने हक की बात करता है तो उसे नौकरी से निकाल दिया जाता है। नवीन पांडेय के साथ भी ऐसा ही हुआ है, जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।"
भाकपा-माले के नगर सचिव राजेश सिन्हा, मेहताब अली मिर्जा, रजा आलम, शेखर सिंह ने राज्य सरकार से सवाल किया कि जब नियम है कि फैक्ट्रियों में 70% स्थानीय मजदूरों को रखा जाए, तो उसे क्यों नहीं लागू किया जा रहा? उन्होंने कहा कि मोंगिया पावर सहित कई फैक्ट्रियाँ न्यूनतम मजदूरी तक नहीं देतीं और ठेकेदारी प्रथा के नाम पर श्रमिकों का शोषण करती हैं।
नेताओं ने कहा कि अगर मांगें नहीं मानी गईं, तो क्षेत्र के सभी औद्योगिक प्रतिष्ठानों का गेट बंद किया जाएगा। माले नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार ने श्रम कानूनों को समाप्त कर दिया है, जिससे मजदूरों की स्थिति और बदतर हुई है।
गेट जाम स्थल पर राजेश सिन्हा, कन्हाय पाण्डेय, सनातन साहु, मसुधन कोल्ह, पवन यादव, केदार राय, भोथारी दास, आलम रजा, दीपक कुमार, पिन्टू रजवार, कृष्णा पोद्दार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
