Giridih News: जिला शिक्षा अधीक्षक ने चार विद्यालयों के सचिव को किया शोकाज, रोका वेतन
गिरिडीह: तिसरी प्रखंड में संचालित प्राथमिक विद्यालय छत्रमार, मध्य विद्यालय पनियाय, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय घसनी माइगर एवं मध्य विद्यालय खाखोढाब में विद्यार्थियों की कमी, मध्यान भोजन में गड़बड़ी, समय से पूर्व विद्यालय का बंद होना आदि समस्याओं को लेकर समृद्ध झारखंड प्रिंट मीडिया में विस्तृत रूप से खबर दिखाया गया था। उक्त मामले में जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज ने पत्र निकाल कर उपरोक्त चारों विद्यालयों के सचिव को 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा है। इसके साथ ही उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं मिलने तक उनके वेतन भुगतान पर भी रोक लगा दिया है।

समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
