गिरिडीह: मजदूर पंजीकरण को लेकर जागरूकता शिविर
On

गिरिडीह: जिला विधिक सेवा के बैनर तले रविवार को जमुआ प्रखंड़ के चकमंजो के परगोडीह में असंगठित मजदूर की पंजीकरण को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस बाबत बैंक ऑफ इंडिया जमुआ शाखा बीसी सह वीएलई के योगेश कुमार पांडेय ने कहा कि विभिन्न वर्गों के अभिवंचित, निःसहाय, निर्बल ,निशक्त व्यक्तियों को निःशुल्क कानूनी सहायता देने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकार कटिबद्ध है।
यह भी पढ़ें:

श्री पांडेय ने कहा कि विधिक के प्रति आमजनों में जागरूकता, क्रियाशीलता व विभिन्न प्रकार के क्रियान्वित कार्यक्रम का समुचित लाभ व न्याय दिलाना डालसा का उद्देश्य है। वे जमुआ प्रखंड के चकमन्जो पंचायत अंतर्गत ग्राम परगोडीह में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकार के तत्वावधान में आहूत विधिक जागरूकता सह असंगठित मजदूरों के पंजीकरण शिविर में ग्रामीणों को उत्प्रेरित कर रहे थे। कहा कि भारतीय संविधान में सभी नागरिकों को मौलिक समान अवसर व अधिकार प्रदत्त है जिसकी रक्षा विधिक के प्रति जानकारी व जागरूकता से ही संभव है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन, आयुष्मान, अटल पेंशन योजना, दुर्घटना, जीवनज्योति बीमा सहित अन्य योजनाओ की जानकारी देकर इसका समुचित लाभ उठाने के लिये ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया।
यह भी पढ़ें:
https://samridhjharkhand.com/jharkhands-daughters-launch-isro-live-rocket
यह भी पढ़ें GIRIDIH NEWS: भाकपा माले ने निकाला मार्च, पुलिस प्रशासन पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप
कार्यक्रम की अध्यक्षता पारा लीगल वोलेंटियर सुबोध कुमार साव ने की। इस बाबत कई असंगठित मजदूरों का पंजीकरण किया गया। उन्होंने स्पॉन्सर सीप, फॉस्टर केयर योजना की जानकारी देते हुए कहा कि असाध्य रोग से पीड़ित माता पिता के बच्चे, बिल्कुल अनाथ बच्चे व जेल में सजायाफ्ता व्यक्ति के दो बच्चों को दो वर्ष तक प्रतिमाह दो हजार परवरिश के लिए डालसा द्वारा सहयोग राशि उपलब्ध कराया जाता है। बाल विवाह, बाल श्रम, घरेलू हिंसा, दहेज प्रथा, अस्पृश्यता निषेध ,डायन प्रथा सहित विभिन्न अधिनियमो की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इससे पीड़ित व्यक्तियों को हर संभव निःशुल्क कानूनी सेवा मुहैया कराई जाती है। इस मौके पर किशुन रजक, छोटन साव, काली साव, सोनू रजक, अमित कुमार, विकास कुमार गुड्डू, जनार्दन राय सहित बुद्धिजीवी ग्रामीण मौजूद थे।
Edited By: Samridh Jharkhand