कोडरमा के डोमचांच में करंट लगने से युवक और सतगांवा के चुआंपहरी में डोभा में डूबने से बच्ची की मौत
विसर्जन के क्रम में डूबी बच्ची
.jpg)
कोडरमा: शनिवार को जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र के अंतर्गत रायडीह मोड के समीप कंरट लगने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान विकास यादव (उम्र 28 वर्ष पिता राजकुमार यादव ग्राम पुर्णडीह डोमचांच) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार रायडीह मोड़ के पास यह युवक गिरा हुआ पड़ा था. करंट कहीं और लगा है और रायमोड़ के पास पड़ा हुआ मिला जिसके बाद इसकी सूचना उसके घर वालों को और पुलिस को देने के बाद पुलिस के मदद से कोडरमा सदर अस्पताल भेज गया. वहां डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. डॉक्टर से पूछे जाने पर कहना है कि जिस तरह जला हुआ है लग रहा है, कि करंट से ही इसकी मौत हुई है. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
बच्ची की डोभा में डूबने से मौत

.jpg)
इसी दौरान बच्ची की पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चल जाने से डूब गयी और वहाँ मौजूद बच्ची की माँ व अन्य दर्जनों महिलाओं को इसकी भनक तक भी नहीं लगी. जब प्रतिमा विसर्जन करने के बाद बच्ची की माँ घर पहुंची और अपनी बच्ची को खोजने लगी और काफी खोजबीन के बाद भी बच्ची कहीं नहीं मिली तब मृतक की माँ डोभा की ओर गयी और तो चीख पुकार मचाने लगी. जिसके बाद अन्य लोग जुटे इसके बाद गाँव के ही लोगों की मदद से बच्ची को पानी से बाहर निकाला गया लेकिन तबतक बच्ची की मौत हो चुकी थी. बच्ची के पिता सिकंदर तुरी चेन्नई में ईट-भट्ठे पर काम करते हैं.