Opinion: माया की नजर दलित-ओबीसी-ब्राह्मण त्रिकोण पर

2027 चुनाव के लिए नई रणनीति की झलक

Opinion: माया की नजर दलित-ओबीसी-ब्राह्मण त्रिकोण पर
मायावती (फाइल फोटो)

बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में कांशीराम जयंती पर बड़ी जनसभा कर 2027 विधानसभा चुनावों के लिए नई राजनीतिक रणनीति के संकेत दिए। इस बार वह मुस्लिम वोट बैंक पर निर्भर रहने के बजाय दलित, गैर-यादव ओबीसी और ब्राह्मण समुदाय पर फोकस कर ‘बहुजातीय गठबंधन’ बनाने की कोशिश में हैं। मायावती भाजपा से औपचारिक दूरी रखते हुए भी संतुलित बयानबाज़ी कर रही हैं और पुराने बसपा नेताओं को वापस लाने की तैयारी में हैं। उनका लक्ष्य 2007 की तरह सामाजिक समीकरण साधकर तीसरी ताकत के रूप में उभरना है।

उत्तर प्रदेश की राजनीति में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने .09 अक्टूबर को लखनऊ में मान्यवर काशीराम जी जयंती पर एक बड़ी जनसभा की। बहनजी ने काफी लम्बे समय के बाद कोई जनसभा की थी,लेकिन उनके अंदाज वही पुराने थे। चेहरे पर शांति का भाव और दिल में समाज के प्रति समर्पण। मायावती तीखे राजनीतिक दांव चलने वाली नेता मानी जाती रही हैं। समय-समय पर वह अपनी राजनीति में नये-नये प्रयोग भी करती रहती हैं। इसी तरह से 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए उनकी रणनीति में बड़ा बदलाव दिखाई देने लगा है। इस बार चर्चा है कि मायावती अपने पारंपरिक मुस्लिम वोट बैंक पर सीधे दांव लगाने से बच सकती हैं और इसके बजाय अपने पुराने कोर वोटर्स दलित समाज के साथ-साथ अन्य जातीय समूहों को साधने की कोशिश कर रही हैं। ऐसा लगता है कि बहनजी 2007 की तरह से 2027 में भी सामाजिक समीकरण साधना चाहती हैं।  

पिछले चुनावों में मायावती ने कई सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार उतारकर सपा के साथ मुस्लिम समुदाय में पैठ बनाई थी। लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों ने उन्हें एक नया गणित सिखाया है। मुस्लिम मतदाता लगातार सपा या कांग्रेस के पक्ष में जाता दिखा, जिससे बसपा को अपेक्षित फायदा नहीं मिला।  2027 में मायावती शायद मुस्लिम उम्मीदवारों की संख्या घटाकर, गैर-यादव ओबीसी, गैर-जाटव दलित और ब्राह्मण वोटरों को प्राथमिकता देने का रास्ता अपनाएं। इससे वह सपा-कांग्रेस के ‘मुस्लिम-यादव’ गठजोड़ से टकराव से बचेंगी और अपनी अलग पहचान बनाए रखेंगी।  

मायावती जानती हैं कि दलित वोट बैंक बसपा की रीढ़ है, लेकिन इसमें विस्तार के बिना सत्ता तक पहुंच नामुमकिन है। इसके लिए वह निम्न वर्गों में आर्थिक व सामाजिक मुद्दों को जोर-शोर से उठाने की योजना बना रही हैं। मायावती की नजर गैर-यादव ओबीसी समुदाय (कुर्मी, मौर्य, लोध, निषाद आदि), ब्राह्मण वर्ग, जो भाजपा से कुछ असंतोषित है, युवा बेरोजगार, खासकर ग्रामीण इलाकों के, महिलाएं, जिन्हें कानून-व्यवस्था और सुरक्षा का मुद्दा सीधे प्रभावित करता है, पर लगी हुई है। इसके तहत मायावती दलित-ओबीसी-ब्राह्मण का नया त्रिकोणीय वोट बैंक बनाने की कोशिश कर सकती हैं, ताकि मुस्लिम वोटों से परे भी उनके पास निर्णायक समर्थन हो।  

हाल ही में मायावती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कानून-व्यवस्था और कुछ विकास योजनाओं की सार्वजनिक तारीफ की है। उनके इस कदम को विपक्षी पार्टियां, खासकर सपा और कांग्रेस, भाजपा के साथ उनकी ‘नजदीकी’ का संकेत मान रही हैं। राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि यह तारीफ एक सोच-समझकर उठाया हुआ कदम है, जिससे वह भाजपा विरोधी वोटरों में भी एक ‘गैर-टकराव वाली’ नेता के रूप में सामने आएं। लेकिन इसमें जोखिम यह है कि विपक्ष उन्हें भाजपा की ‘छिपी सहयोगी’ के रूप में पेश कर सकता है, जिससे कुछ पारंपरिक विरोधी वोटर उनसे दूरी बना सकते हैं। मायावती यहाँ बेहद संतुलित बयानबाज़ी कर रही हैं,भाजपा के साथ औपचारिक गठबंधन से बचते हुए, उनकी सरकार की कुछ उपलब्धियों को स्वीकार कर रही हैं ताकि भाजपा मतदाता भी उन्हें नकारात्मक न देखे।  2027 की तैयारियों में मायावती का एक और संभावित कदम पुराने, प्रभावशाली बसपा नेताओं को वापस लाना हो सकता है। पिछले एक दशक में पार्टी से जुड़े कई वरिष्ठ नेता अन्य दलों में गए हैं, जिनमें से कुछ की अपनी जातीय या क्षेत्रीय पकड़ है।   अगर ये नेता वापस आते हैं तो बसपा के जिलास्तरीय संगठन फिर से मजबूत हो सकते हैं। इससे गांव-गांव में बसपा का बूथ नेटवर्क सक्रिय होगा और दलित-ओबीसी मतदाताओं को संगठित करने में मदद मिलेगी।  

यह भी पढ़ें  Palamu News: सांसद खेल महोत्सव के तहत पाटन के चन्दनपुर में हुआ फुटबॉल खेल का आयोजन

भले ही मायावती मुस्लिम वोट बैंक पर दांव कम लगाएं, लेकिन दलित समाज में उनकी पकड़ आज भी मजबूत है। मायावती इस बार ’संविधान और दलित अधिकारों’ की रक्षा को फिर से चुनावी मुद्दा बना सकती हैं। भाजपा से नाखुश कुछ दलित वोटरों को भी वह अपनी तरफ खींचने का प्रयास करेंगी। दलित युवाओं को आकर्षित करने के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षण, निजी क्षेत्र में आरक्षण की मांग, और शिक्षा में अवसर बढ़ाने जैसे मुद्दे वह प्रचार में जोर-शोर से उठा सकती हैं। कुल मिलाकर सपा-कांग्रेस गठबंधन मुस्लिम वोट बैंक और कुछ ओबीसी वर्गों पर अपना प्रभाव बढ़ाने की कोशिश कर रहा है, वहीं भाजपा हिंदुत्व, विकास और कल्याण योजनाओं के जरिए गांव शहर में अपना आधार मजबूत कर रही है। इस टकराव के बीच मायावती ‘तीसरी ताकत’ बनकर उभरने की कोशिश करेंगी। अगर वह अपना जातीय समीकरण सही बैठाती हैं और संगठन की कमजोर कड़ियों को जोड़ पाती हैं, तो मुस्लिम वोट के बिना भी बसपा सत्ता की दौड़ मे मजबूती से उतर सकती है।  

यह भी पढ़ें धनबाद में जहरीली गैस का कहर, दो महिलाओं की मौत, हजारों की आबादी खतरे में 

कुल मिलाकर, 2027 का चुनाव मायावती के लिए इस मायने में खास होगा कि वह मुस्लिम वोट बैंक पर निर्भर रहने की पुरानी रणनीति छोड़कर एक ’बहुजातीय गठबंधन’ बनाने की दिशा में बढ़ रही हैं। योगी आदित्यनाथ की तारीफ से उन्हें कुछ राजनीतिक लाभ मिल सकता है, लेकिन इसका खतरा भी है कि उन्हें भाजपा के साथ खड़ा देखा जाए। अगर मायावती पुराने बसपा नेताओं को वापस ला पाती हैं, और दलित-ओबीसी-ब्राह्मण त्रिकोण को साधने में सफल होती हैं, तो वह भाजपा और सपा-कांग्रेस गठबंधन, दोनों के लिए चुनावी चुनौती बन सकती हैं। आने वाले महीनों में उनके बयान और उम्मीदवार चयन इस बदली हुई रणनीति को साफ़ कर देंगे।

यह भी पढ़ें जमुआ में झामुमो प्रखंड कार्यालय का उद्घाटन, शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में कार्यक्रम सम्पन्न

संजय सक्सेना,लखनऊ
वरिष्ठ पत्रकार
skslko28@gmail.com
9454105568, 82990505

Edited By: Mohit Sinha

Latest News

Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने रांची में आयोजित आईसीएसआई ईस्टर्न रीजन कॉन्वोकेशन की शोभा बढ़ाई
महिला बंदियों की स्वास्थ्य कठिनाइयों पर सरकार की चुप्पी दर्दनाक: राफिया नाज़
छात्रवृत्ति को लेकर बड़ा आंदोलन: देवेन्द्र नाथ महतो के नेतृत्व में पदयात्रा रांची की ओर
आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का 6 माह का वेतन बकाया: चिकित्सा संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी
पूर्व विधायक अनंत ओझा के प्रयास और जनता की लड़ाई से पूरी हुई 94 लाख की पेयजल योजना
Giridih News: सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक उत्सव शानदार तरीके से संपन्न
Giridih News: विधायक मंजू कुमारी ने ग्रामीण सड़क निर्माण का किया भूमि पूजन
बंधु तिर्की का आरोप: लोकतंत्र पर हमला कर रहे जे.पी. नड्डा और भाजपा
Koderma News: जैन विद्यालय के कैंपस में अहिंसा इंडोर स्पोर्टस एकेडमी का हुआ शुभारंभ
क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी टूटी, इंस्टा पोस्ट में अफ़वाहों पर लगाया पूर्ण विराम
गोवा के नाइट क्लब में भीषण आग: डांस फ्लोर पर मचा हाहाकार, 25 की मौत