तेलंगाना में बाघिन आशा ने दिया बच्चों को जन्म, एक का नाम गलवान के शहीद कर्नल के नाम पर रखाया

हैदराबाद : तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के नेहरू जू लाॅजिकल पार्क में बाघिन आशा (Telangana Royal Bengal Tigeress Asha) ने तीन नन्हें शावकों का जन्म दिया. तीनों शावक स्वस्थ हैं और यह बाघ संरक्षण के लिए प्रयासरत देश के लिए खुशी की बात है.
Telangana: Asha, a Royal Bengal Tigeress at Nehru Zoological Park, Hyderabad gave birth to 3 cubs during lockdown period, one cub has been named ‘Santosh’ after Col Santosh Babu, who lost his life in clashes on India-China Border, & other two cubs are named ‘Surya’ & ‘Sankalp’. pic.twitter.com/JViwCQGaOZ— ANI (@ANI) August 15, 2020
बाघिन ने इन शावकों को लाॅकडाउन पीरियड में ही जन्म दिया था. इन शावकों का नाम नामकरण किया गया है. एक बाघ शावक का नाम संतोष (Santosh) रखा गया है. यह नाम उसे देश की रक्षा के लिए शहीद कर्नल संतोष बाबू के नाम पर उनके सम्मान में दिया गया है. संतोष बाबू (Col Santosh Babu) 15 जून को चीनी सैनिकों को गलवान घाटी में मुहतोड़ जवाब देते हुए शहीद हो गए थे.
कर्नल संतोष बाबू का गृह प्रदेश तेलंगाना ही है. ऐसे में उनके सम्मान में बाघ को संतोष नाम दिया गया है. दो अन्य शवकों का नाम सूर्य और संकल्प रखा गया है.