यात्रियों की आवाजाही का जायजा लेने वॉर रूम पहुंचे रेल मंत्री

त्योहारी अवधि के दौरान 3,960 विशेष ट्रेनों का किया संचालन

यात्रियों की आवाजाही का जायजा लेने वॉर रूम पहुंचे रेल मंत्री

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे बोर्ड के वॉर रूम का दौरा कर त्योहारी सीज़न में यात्रियों की यात्रा व्यवस्था की समीक्षा की। भारतीय रेलवे ने दिवाली, छठ और अन्य त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए 12,000 से अधिक विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। मंत्री ने कर्मचारियों के समर्पण की सराहना की और यात्रियों को सुगम, सुरक्षित व आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

नई दिल्ली: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज रेलवे बोर्ड के वॉर रूम का दौरा किया और त्योहारी सीज़न के दौरान यात्रियों की आवाजाही का जायजा लिया। उन्होंने चौबीसों घंटे काम करने वाले कर्मचारियों की सराहना की और दिवाली के अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

भारतीय रेलवे ने चालू त्योहारी सीज़न के दौरान यात्रियों की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिए व्यापक व्यवस्था की है। पूजा, दिवाली और छठ के दौरान सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे 12,011 विशेष ट्रेनों का संचालन कर रहा है। पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान 7,724 ट्रेनें चलाई गई थी।

रेल मंत्रालय के अनुसार रेलवे त्योहारी भीड़ के दौरान यात्रियों के लिए सुगम और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए पूरी क्षमता से काम कर रहा है। नियमित ट्रेन सेवाओं के अलावा भारतीय रेलवे ने त्योहारी अवधि के दौरान बढ़ी हुई यात्रा माँग को पूरा करने के लिए 1 अक्टूबर से 19 अक्टूबर के बीच 3,960 विशेष ट्रेनों का सफलतापूर्वक संचालन किया है।

दिवाली और छठ पर यात्रियों की संख्या में अपेक्षित वृद्धि को देखते हुए, भारतीय रेलवे आने वाले दिनों में लगभग 8,000 और विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बना रहा है। ये विशेष ट्रेनें भारतीय रेलवे के सभी जोनों में चलाई जा रही हैं, जिनमें उत्तर रेलवे (1919 ट्रेनें), मध्य रेलवे (1998 ट्रेनें) और पश्चिम रेलवे (1501 ट्रेनें) सबसे ज़्यादा ट्रेनें चला रहे हैं। पूर्व मध्य रेलवे (1217) और उत्तर पश्चिम रेलवे (1217) सहित अन्य जोनों ने भी क्षेत्रीय यात्रा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अतिरिक्त ट्रेनें शुरू की हैं।

यह भी पढ़ें OnePlus Pad Go 2 भारत में 17 दिसंबर को लॉन्च: 5G सपोर्ट और दमदार फीचर्स के साथ

इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों का भी दौरा किया था और यात्रियों से बातचीत कर उनके लिए भारतीय रेलवे द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर प्रतिक्रिया प्राप्त की। यात्रियों की सुगम यात्रा के लिए विशेष व्यवस्थाओं में होल्डिंग एरिया, अधिक संख्या में टिकट काउंटर, पीने के पानी की व्यवस्था, ट्रेनों के समय का प्रदर्शन और अन्य सुविधाएँ शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 250 बीघा खेत में सिचाई संकट, पानी की कमी बनी बड़ी चुनौती

मंत्रालय के अनुसार भारतीय रेलवे त्योहारों की भीड़ के दौरान सभी यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक और परेशानी मुक्त यात्रा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। 12 लाख से अधिक रेलवे कर्मचारी कुशल संचालन और प्रत्येक यात्री के लिए सुखद यात्रा अनुभव सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे अथक परिश्रम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें गोवा हादसे में झारखंड के तीन युवाओं की मौत, शव पहुंचा रांची एयरपोर्ट

Edited By: Samridh Desk
Samridh Desk Picture

समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।

समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।

Latest News

भारत में शुरू हुई CNAP सर्विस: अब हर कॉल पर दिखेगा कॉल करने वाले का असली नाम भारत में शुरू हुई CNAP सर्विस: अब हर कॉल पर दिखेगा कॉल करने वाले का असली नाम
बाबूलाल मरांडी के साथ दिखा CCTV फुटेज, कांग्रेस नेता बोले, कोई लेनदेन नहीं हुआ
रांची से निकलता है पत्रकारिता में सफलता का रास्ता, राष्ट्रीय संस्थानों तक पहुंचती झारखंड की कलम
Jharkhand Waterfalls: झारखंड के प्रमुख वाटरफॉल, नाम, स्थान और पूरी जानकारी
अवेंजर वॉरियर्स को हराकर डिवाइन स्ट्राइकर्स ने जीता रोमांचक फाइनल
Giridih News : नकली विदेशी शराब तैयार करने की फैक्ट्री का उद्भेदन, भारी मात्रा में नकली शराब जब्त, तीन गिरफ्तार
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी फिर गिरफ्तार, हिरासत से पहले मारपीट के आरोप
सेक्रेड हार्ट स्कूल में लोकतंत्र की जीवंत तस्वीर, तृतीय यूथ पार्लियामेंट का सफल आयोजन
पीरटांड के पाण्डेयडीह में आपस में टकराई तीन गाड़ियां, एक महिला की मौत
भालूबासा में 21 वर्षीय युवक ने नशे से परेशान होकर की आत्महत्या, परिवार में मातम
WhatsApp ने नए फीचर्स किए लॉन्च, मिस्ड कॉल मैसेज से AI स्टेटस तक बड़ा अपडेट
डालमिया भारत ग्रुप ने मनाया सेवा दिवस, सतत विकास और समाज सेवा पर रहा फोकस