पुडुचेरी में नितिन गडकरी ने विभिन्न परियोजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास
प्रतिदिन 60 हजार वाहन इन सड़को से होकर गुजर सकेंगे
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पुडुचेरी में 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया और इंदिरा गांधी से राजीव गांधी स्क्वायर तक 4 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर का शिलान्यास किया। परियोजनाओं से यातायात सुधार, यात्रा समय में कमी और करीब 9 लाख लोगों को लाभ मिलने की उम्मीद है।
पुडुचेरी: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में लगभग 2,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने इंदिरा गांधी स्क्वायर और राजीव गांधी स्क्वायर को जोड़ने वाले लगभग चार किलोमीटर लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला भी रखी।

मंत्री नितिन गडकरी ने जिस एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण का शिलान्यास किया, उसका निर्माण 436 करोड़ रुपये की लागत से होगा। वह इंदिरा सिग्नल से राजीव सिग्नल तक 3.877 किलोमीटर लंबा है। यह इंदिरा गांधी स्क्वायर से 430 मीटर दक्षिण में शुरू होगा और ईस्ट कोस्ट रोड पर राजीव गांधी स्क्वायर से 620 मीटर उत्तर में खत्म होगा। इसका मुख्य भाग 1,150 मीटर लंबा और 20.5 मीटर चौड़ा होगा। यह कॉरिडोर 430 मीटर दक्षिण से शुरू होकर 100 फुट लंबी सड़क पर बना है। यह इंदिरा स्क्वायर से 620 मीटर उत्तर में ईसीआर रोड पर उतरेगा। इसकी कुल लंबाई 2,200 मीटर है। इंदिरा स्क्वायर पर 17 मीटर लंबा आंतरिक व्यास वाला एक ऊंचा फ्लाईओवर बनाया जाएगा। पूर्व में इंदिरा स्क्वायर से बस स्टैंड तक 863 मीटर लंबा फ्लाईओवर कनेक्शन बनाया जाएगा और पश्चिम में विल्लुपुरम की ओर 300 मीटर लंबा फ्लाईओवर कनेक्शन बनाया जाएगा।
संबंधित विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राजीव स्क्वायर पर 40 मीटर लंबा आंतरिक व्यास वाला एक गोलाकार फ्लाईओवर बनाया जाएगा। तिंडीवनम की ओर 524 मीटर लंबा कनेक्शन बनाया जाएगा। इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद यातायात से जुड़ी समस्या कम होगी। भीड़ में 55 प्रतिशत तक की कमी आएगी और यात्रा का समय 35 मिनट से घटकर 10 मिनट रह जाएगा। प्रतिदिन लगभग 60 हजार वाहन इससे होकर आ-जा सकेंगे, जिससे वाहनों के ईंधन की खपत में उल्लेखनीय कमी आएगी। लगभग नौ लाख लोगों को इससे लाभ होगा।
अधिकारियों के अनुसार गणपति चेट्टीकुलम से राजीव स्क्वायर तक ईसीआर के 13.63 किलोमीटर लंबे हिस्से का केंद्र सरकार की मदद से 25.04 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से सुधार किया जाना है। केंद्रीय रिटेनिंग वॉल 1.548 किलोमीटर लंबी है। 2.786 किलोमीटर सड़क किनारे नहरों का भी निर्माण किया जाना है।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री के इस दौरे को देखते हुए पुडुचेरी शहरी क्षेत्र में सुबह 8:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक यातायात में बदलाव किए गए। जिन क्षेत्रों में समारोह आयोजित होना था, उन्हें वाहन-मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया। लिहाजा, थट्टांजावडी औद्योगिक एस्टेट कृषि परिसर और कोकू पार्क के आसपास की सड़कों पर किसी भी वाहन को चलने या खड़ा करने की अनुमति नहीं थी।
Mohit Sinha is a writer associated with Samridh Jharkhand. He regularly covers sports, crime, and social issues, with a focus on player statements, local incidents, and public interest stories. His writing reflects clarity, accuracy, and responsible journalism.
