#COVID19 कोरोना वायरस पर PM मोदी ने फिर की बात, जारी किया हेल्प डेस्क वाट्सएप नंबर, आप भी जान लीजिए

महाभारत का युद्ध 18 दिन में जीता गया था, कोरोना से लड़ाई 21 दिन में जीतेंगे : पीएम मोदी

#WATCH Live – Prime Minister Modi’s interaction with citizens of Varanasi (via video conferencing). This is PM’s first public engagement after the announcement of a countrywide lockdown. https://t.co/ZfBipa7l7G
— ANI (@ANI) March 25, 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महाभारत का युद्ध 18 दिन में जीता गया था और कोरोना की लड़ाई हमें 21 दिन में जीतना होगा.
प्रधानमंत्री ने लोगों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. उन्होंने बातचीत करते हुए कहा कि यह बीमारी किसी से भेदभाव नहीं करती है. जो अपने स्वास्थ्य का बहुत ध्यान रखते हैं, व्यायाम करते हैं, उन्हें भी यह वायरस अपनी चपेट में ले लेता है. संपन्न देशों व गरीब देशों सबको यह अपनी चपेट में ले लेता है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं जो कान से सुनते, आंख से देखते व अपनी बुद्धि से समझते हैं, लेकिन अमल नहीं करते हैं. उन्हें इन खतरों की समझ नहीं होती. वे अमल में इसे लाना नहीं चाहते हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि टीवी में आपने कितनी बार देखा होगा कि टीवी खाने से गुटखा खाने से कैंसर होता है, लेकिन लोग कई बार सिगरेट पीते हुए ही टीवी देखते रहते हैं. उन्होंने कहा कि नागरिक के रूप में हमें अपना कर्तव्य करते रहना चाहिए. हमें सामाजिक दूरी पर ध्यान देना चाहिए. कोरोना बीमारी से दूर रहने का यही एकमात्र उपाय है. व्यक्ति संयम से रहे और निर्देशों का पालन करे तो व्यक्ति के इस वायरस के चपेट में आने की संभावना कम हो जाती है.
उन्होंने कहा कि दुनिया में कोरोना की चपेट में आए एक लाख से अधिक लोग ठीक भी हो चुके हैं. इटली में 90 साल से अधिक आयु की माता जी भी ठीक हुई हैं. भारत में दर्जनों लोग इस बीमारी से बाहर आए हैं.
प्रधानमंत्री ने वाट्सएप नंबर 9013151515 जारी किया, जो कोरोना से लड़ाई के लिए हेल्पडेस्क है. उन्होंने कहा कि इस वाट्सएप पर हिंदी या अंग्रेजी में नमस्ते लिखने पर उधर से रिस्पांस आएगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम करुणा से कोरोना को पराजित कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि नवरात्र शुरू हुआ है, मैं सभी भाई बहनों को कहना चाहूंगा कि अगले 21 दिन तक नौ गरीब परिवारों को मदद करने का संकल्प लें. अगर इतना कर लें तो मां की इससे बड़ी क्या आराधना होगी. यह सच्चा नवरात्र होगी. उन्होंने कहा कि पशुओं के सामने भोजन का संकट आ गया है, आप उसकी भी चिंता करें.
पीएम ने कहा कि सबकुछ सही है, यह मान लेना खुद को धोखा देने वाली बात है. उन्होंने कहा कि मुझे राज्य सरकार पर पूरा भरोसा है कि वे अपने नागरिकों की चिंता करते हुए पूरी संवेदनशीलता के साथ उनकी देखभाल करेंगे.