लाॅकडाउन तीन पर कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछे पांच सवाल

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार द्वारा चार मई से दो सप्ताह के लिए तीसरे चरण का लाॅकडाउन घोषित किए जाने पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार से पांच सवाल पूछा है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह हुड्डा द्वारा जारी प्रेस बयान में कहा गया है कि 130 करोड़ भारत वासी जानना चाहते हैं कि लाॅकडाउन तीन में क्या उद्देश्य, क्या रणनीति व क्या रास्ता है यह देश के 130 करोड़ लोग जानना चाहते हैं. कांग्रेस ने दूसरा सवाल पूछा है कि क्या लाॅकडाउन तीन आखिरी है या फिर लाॅकडाउन एक, लाॅकडाउन दो और लाॅकडाउन तीन की तरह लाॅकडाउन चार, लाॅकडाउन पांच भी आने वाला है. पार्टी ने पूछा है कि यह कब तक चलेगा या फिर कब खत्म होगा.
लॉकडाऊन 3.0 के दौरान मोदी सरकार के पास मजदूरों की घर वापसी, भयंकर बेरोजगारी, ठप्प होते व्यवसायों व संकट से घिरी अर्थव्यवस्था से उबरने का भविष्य का रोडमैप क्या है?कोरोना से जंग मिलकर लड़ी जाएगी, न कि भाजपा सरकार के एकछत्र रवैये से!
हमारा बयान: pic.twitter.com/EvMfy3t1YB
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) May 2, 2020
कांग्रेस ने सवाल पूछा है कि 17 मई 2020 तक कोरोना संकट व आर्थिक संकट से निबटने का गोलपोस्ट क्या है. मोदी सरकार ने संक्रमण, रोजी-रोटी के संकट से निबटने के लिए क्या लक्ष्य निर्धारित किए जाएंगे, उन उपायों के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे. लाॅकडाउन तीन से बाहर आकर देश को सुचारू रूप से पटरी पर लाने की दिशा में क्या उपाय है. आठ से दस करोड़ मजदूरों के सुगम व सुरक्षित घर वापसी का क्या रास्ता है.
इन सवालों के साथ कांग्रेस ने कहा है कि मोदी सरकार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी द्वारा दिए गए सुझावों को लागू करे. मजदूरों, निःशक्तों, वृद्धों के खाते में 7500 रुपये डाले जाए व उन्हें अनाज भी दिया जाए. केंद्र सरकार फिजूलखर्ची में कटौती करे.