भारत-रूस संबंध: रूस ने ट्रंप की टैरिफ धमकियों के बीच अमेरिका को दिया स्पष्ट संदेश
नई दिल्ली: रूस ने यह स्पष्ट किया कि भारत रूस के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से भारत को रूसी तेल खरीदने पर टैरिफ लगाने की धमकी के बीच रूसी उप राजदूत रोमन बाबुष्किन ने कहा कि भारत-रूस के बीच संबंध किसी भी दबाव से प्रभावित नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि अगर कोई देश भारत की आलोचना कर रहा है तो यह दिखाता है कि भारत सही दिशा में आगे बढ़ रहा है।

रूस ने अमेरिका की नीति की तुलना में भारत को लेकर साफ संदेश दिया है की रूस कभी भारत पर प्रतिबंध नहीं लगाएगा। बाबुष्किन ने कहा कि रूस भारत पर कभी प्रतिबंध नहीं लगाएगा और न ही कोई आर्थिक दबाव डालेगा। रूस, भारत के लिए अपने वित्तीय सिस्टम को और मजबूत करने में मदद कर रहा है ताकि भारत को अमेरिकी दबाव का सामना न करना पड़े।
पुतिन की संभावित भारत यात्रा और त्रिपक्षीय सहयोग
बाबुश्किन ने यह भी जानकारी दी कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस साल के अंत तक भारत का दौरा करेंगे और प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे. यह यात्रा भारत-रूस संबंधों में नई ऊर्जा भर सकती है. साथ ही रूस ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी की भारत यात्रा को भी बेहद सफल बताया और उम्मीद जताई कि जल्द ही भारत-रूस-चीन की त्रिपक्षीय बैठक होगी. यह त्रिपक्षीय सहयोग एशिया की भू-राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
