न्यूज़ीलैण्ड दौरे पर विकेटकीपिंग करते नज़र आ सकते हैं केएल राहुल

न्यूज़ीलैण्ड दौरे पर पहुंची टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 24 जनवरी को खेलेगी। पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड में खेला जाएगा। यह सीरीज इस साल अक्टूबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के हिसाब से भी काफी अहम मानी जा रही है।

टीम इंडिया के खिलाडी मैच से पहले मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। सोशल मीडिया पर आई फोटो में केएल राहुल विकेटकीपिंग करते नज़र आ रहे हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया से सीरीज जीतने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी साफ़ कर दिया है कि केएल राहुल विकेटकीपर के तौर पर टीम में बने रहेंगे। कप्तान ने इनकी तुलना राहुल द्रविड़ से किया। कोहली ने कहा की केएल राहुल टीम में उसी तरह का संतुलन बना कर रखते हैं, जैसे राहुल द्रविड़ 2003 के वर्ल्ड कप में कर दिखाया था।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले रिषभ पन्त चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उनकी जगह केएल राहुल को विकेट कीपिंग के लिए मौका मिला। सीरीज के दौरान राहुल ने विकेट के पीछे अच्छा प्रदर्शन किया।