क्वालिफाई करने उतरेगी दिल्ली कैपिटल्स, किंग्स इलेवन पंजाब से होगा अहम मुकाबला

खेल डेस्क: आईपीएल के 13वें सीजन (13th season of IPL) में दिल्ली कैपिटल्स किताब की प्रबल दावेदारी पेश कर रही है. आपको बता दें कि दिल्ली नौ में से सात मैच जीतकर 14 अंक के साथ तालिका में सबसे उपर है. आईपीएल का आज का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) और किंग्स इलेवन पंजाब (Kings xi punjab) से होना है.

आईपीएल में 8 जीत यानि 16 पॉइंट के साथ प्ले-ऑफ में टीम की जगह लगभग तय मानी जाती है। दिल्ली ने सीजन में अब तक 9 में से 7 मैच जीतकर 14 पॉइंट के साथ फिलहाल वह टेबल में टॉप पर है. वहीं, पंजाब 9 में से 3 मैच जीतकर 7वें नंबर पर काबिज है.
इधर दिल्ली के सहायक कोच कैफ (Delhi Assistant Coach Kaif) ने मैच से पहले कहा है कि, ‘इस समय हम खुश हैं क्योंकि पहले मैच में हमने रनों के लक्ष्य का पीछा किया था जबकि दूसरे मैच में हम सनराइजर्स हैदराबाद से हार गए थे. हम 160 के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाए थे. लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ हमने अच्छा प्रदर्शन किया क्योंकि इस लक्ष्य को हासिल करना मुश्किल था’.
उन्होंने कहा, ‘हम इस टूर्नामेंट में लक्ष्य को हासिल नहीं कर पा रहे थे. हम रनों का बचाव करने वाली टीम की तरह थे. हमारे गेंदबाजों ने अब तक शानदार काम किया है, लेकिन शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने जिस तरह से बल्ले से प्रदर्शन किया था, वह देखकर अच्छा लगा. यह देखकर अच्छा लगा कि उन्होंने आईपीएल में अपने पहला शतक बनाया है’.
दिल्ली के लिए यह सीजन अभी तक शानदार रहा है, लेकिन टीम के कोच रिकी पोंटिंग (Coach Ricky Ponting) का कहना है कि उनकी टीम ने अभी तक अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेली है. इसका एक ही मतलब है कि टीम और बेहतर करना चाहती है, जिसकी ललक उसमें दिखती भी है.
कैफ ने कहा, ‘हम टीमों को नहीं देख रहे हैं बल्कि हम केवल आगे आने वाले मैचों को ही देख रहे हैं. प्रत्येक मैच से दो अंक लेना हमारा लक्ष्य है, चाहे वो पंजाब के खिलाफ मैच हो या किसी अन्य टीम के खिलाफ. इस टूर्नामेंट में हम जीत की लय बनाए रखना चाहते हैं और यह हमारे लिए एक चुनौतीपूर्ण काम है’.