भारतीय शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 1448 अंक तो निफ्टी 431 अंक टूटा

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार में आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बड़ी गिरावट आयी. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में यह सबसे बड़ी इंट्रा डे गिरावट है. सेंसेक्स आज 1448.37 अंक गिर कर 38297.29 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 431.55 अंक गिर कर 11201.75 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में आज 3.64 प्रतिशत की जबकि निफ्टी में 3.71 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी. आज बाजार में जोरदार बिकवाली का माहौल रहा, जिससे तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक का मार्केट कैप डूब गया. बाजार में यह गिरावट केरोना वायरस के भय से आयी है.

आज सभी प्रमुख इंडेक्स टूटे. मेटल इंडेक्स में 12.8 प्रतिशत, आटो इंडेक्स में 10.2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी. वहीं, बैंक इंडेक्स में भी करीब साढे नौ प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी.
केरोना वायरस के कारण रुपये का पहले से बुरा हाल है और वह छह महीने के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है.