मुकेश अंबानी 100 अरब डॉलर क्लब में हुए शामिल, सिर्फ 11 लोगों हैं इसके हिस्सा

मुंबई : एशिया के सबसे धनी शख्स मुकेश अंबानी 100 अरब डॉलर क्लब में शामिल हो गए। इस क्लब में पहले से एमेजॉन के मालिक जेफ बेजास, टेस्ला के मालिका एलेन मस्क मौजूद हैं। रईसों के इस क्लब में सिर्फ दुनिया भर के 11 अमीर शामिल हैं, जिसमें मुकेश अंबानी का नाम भी अब शामिल हो गया।

इस क्लब में पहले नंबर पर टेस्ला मोटर्स के मालिक ऐलन मस्क है, दूसरे नंबर पर अमेजॉन के मालिक जेफ बेजास हैं और तीसरे नंबर पर बर्नार्ड अरनॉल्ड हैं। इस क्लब में बिल गेट्स, लैरी पेज, मार्क जुकरबर्ग, सर्जी ब्रिन, लैरी एलिसन, स्टीव बाल्मर और वॉरेन बफे हैं।
मुकेश अंबानी का कारोबार टेलीकॉम, पेट्रो कैमिकल, रिटेल से लेकर ऑनलाइन सेक्टर तक फैला हुआ है। उन्होंने 2016 में रिलायंस जियो लांच किया जो काफी सफल रहा है। वे इ कॉमर्स सेक्टर पर फोकस कर रहे हैं, जहां उन्हें काफी संभावनाएं नजर आ रही हैं।