शहीद सिदो-कान्हू के वंशज रामेश्वर मुर्मू की हत्या की सीबीआइ जांच की मांग हुई तेज

दुमका/साहिबगंज : आजादी की लड़ाई के महान योद्धा सिदो-कान्हू वे वंशज रामेश्वर मुर्मू की संदिग्ध परिस्थितियों में की गयी हत्या की संताल परगना में मांग तेज हो गयी है. इसके लिए सिदो कान्हू के वंशजों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को साहेबगंज के एसपी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. मालूम हो कि करीब 29 साल के रामेश्वर मुर्मू का शव बरहेट के भोगनाडीह गांव में मांझी टोला के पीछे एक खेत में 13 जून को मिला था. जब उनका शव मिला था तो नाक मुंह में खून का निशान था जिससे उन पर हमले का अंदेशा हुआ था.

उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हो और उच्च स्तरीय जांच की जाए. कल एसपी से मुलाकात कर ज्ञापन देने वालों में मंडल मुर्मू भी शामिल थे. इस मामले में दुमका, बरहेट व साहिबगंज में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है. दुमका के डीसी कार्यालय में भी इस मामले में एक ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री से सीबीआइ जांच की मांग कल की गयी है.