सांसद साक्षी महाराज को गिरिडीह जिला प्रशासन ने किया क्वारंटीन, बिफरे ‘हिंदुस्तान से अलग नहीं है झारखंड’
गिरिडीह : उत्तरप्रदेश के उन्नाव से लोकसभा सांसद साक्षी महाराज को झारखंड के गिरिडीह जिला प्रशासन ने क्वारंटीन कर दिया. वे उत्तरप्रदेश से यहां आए अपने आश्रम अपनी 97 वर्षीया मां से मुलाकात करने आए थे. झारखंड में कोरेाना संक्रमण की वजह से यह नियम है कि किसी अन्य प्रदेश से कोई व्यक्ति अगर राज्य में प्रवेश करेगा तो उसे 14 दिन होम क्वारंटीन में रहना होगा.

साक्षी महाराज ने इस मामले में प्रेस से बात करते हुए कहा कि वे अपनी 97 वर्षीय मां से मिलने आए हैं. उन्होंने कहा कि गिरिडीह में उनका आश्रम है, जहां उनकी मां रहती हैं, झारखंड हिंदुस्तान का एक प्रांत है, यह देश से बाहर नहीं है, यहां ऐसा नियम कैसे चल सकता है. उन्होंने कहा कि अगर 24 घंटे से अधिक कोई व्यक्ति रहता है तो उसे क्वारंटीन किया जा सकता है, मैं आया और कुछ घंटे की मुलाकात के बाद अपनी गाड़ी से लौट रहा हूं.
साक्षी महाराज ने कहा कि वे संसद के सीनियर सदस्य हैं और छह बार से सांसद हैं. उन्हें ऐसे जिलाधिकारी नहीं रोक सकते हैं और संसद के सत्र में भाग लेने से नहीं रोक सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड में उनकी पार्टी की सरकार भी रही है और यह उचित नहीं है.
