संत जेवियर्स कॉलेज प्रबंधन ने विद्यार्थियों को दिया आश्वासन — प्रोन्नति का मिलेगा एक और मौका
विरोध प्रदर्शन के बाद प्रबंधन ने छात्रों के हितों की रक्षा का आश्वासन दिया
By: Mohit Sinha
On
संत जेवियर्स कॉलेज में पिछले दो दिनों से जारी विद्यार्थियों के विरोध प्रदर्शन के बाद कॉलेज प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि विद्यार्थियों का हित उनके लिए सर्वोपरि है। प्रबंधन ने कहा कि जिन विद्यार्थियों की प्रोन्नति बाधित है, उन्हें नियमों के तहत एक और अवसर दिया जाएगा। साथ ही, प्रबंधन ने बताया कि कुछ शरारती तत्व कॉलेज की छवि धूमिल करने के लिए भ्रामक सूचनाएं फैला रहे हैं।
रांची: गत 2 दिनों से संत जेवियर्स कॉलेज में विद्यार्थियों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के आलोक में, महाविद्यालय प्रबंधन ने कहा है कि महाविद्यालय प्रबंधन के लिए विद्यार्थियों का हित सर्वोपरि है और उनके हितों की रक्षा के लिए प्रबंधन प्रतिबद्ध है। महाविद्यालय की ओर से यह सूचित किया गया कि जिन विद्यार्थियों की प्रोन्नति बाधित है उन्हें नियम संगत तरीके से प्रोन्नति का एक और मौका दिया जायेगा।
महाविद्यालय प्रबंधन ने यह भी बताया कि कुछ शरारती तत्वों ने सुनियोजित ढंग से महाविद्यालय की छवि धूमिल करने हेतु भ्रामक सूचनाएं प्रसारित की7 इनमें प्रोन्नति न पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या को बढ़ा चढ़ा कर बताना प्रमुख है।
प्रबंधन ने यह भी सूचित किया कि महाविद्यालय के प्राचार्य तथा उप प्राचार्य पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य से बाहर थे जिसे दूसरा मोड देते हुए यह प्रचार किया गया कि वो विद्यार्थियों से मिलने के इच्छुक नहीं हैं। महाविद्यालय प्रबंधन ने कहा कि संत जेवियर्स महाविद्यालय ने हमेशा ही छात्र हितों को सर्वोपरि रखा है और आगे भी इससे समझौता नहीं किया जाएगा।
प्रबंधन ने छात्रों से भी यह अपील कि विद्यार्थी किसी भी समस्या के निवारण हेतु शिक्षकों से सीधा संवाद स्थापित कर सकते हैं। प्रबंधन ने यह भी बताया विगत कई वर्षों से विद्यार्थियों और प्रबंधन के बीच संवाद स्थापित करने हेतु प्रबंधन ने बहुत सारे चैनल/विकल्प उपलब्ध कराए हुए हैं जिनसे उनके हितों की अनदेखी न हो और प्रबंधन तथा शिक्षकों के साथ उनका संवाद प्रभावी और हो।
Edited By: Mohit Sinha
Tags: Ranchi ST. XAVIER'S COLLEGE Protests Principal educational institutions Communication Modi government transparency Student Promotion College Management Student Interests Misinformation Vice Principal College Administration Student Issues College Image Management Statement Student Movement Opportunities Promotion as Per Rules Student-Teacher Dialogue College Policy
Mohit Sinha is a writer associated with Samridh Jharkhand. He regularly covers sports, crime, and social issues, with a focus on player statements, local incidents, and public interest stories. His writing reflects clarity, accuracy, and responsible journalism.
