Saraswati puja: जापानी कुटिया में मां सरस्वती का भारतीय दर्शन

रांची : केतारी बागान रोड नंबर 11 में स्टार बॉयज क्लब द्वारा सरस्वती पूजा (Saraswati puja) का आकर्षक पंडाल बनाया गया है। पंडाल के प्रारूप जापानी कुटिया का है। मां सरस्वती इस कुटिया में भारतीय वेशभूषा में विराजी हुई हैं। आस-पास के लोग इसे देखने आ रहे हैं और प्रतिमा व पंडाल के साथ तस्वीरें ले रहे हैं। पंडाल के अध्यक्ष अनुराग बनर्जी ने बताया कि पंडाल के निर्माण में शिवाजीत, हिमांशु, आयु, अतुल, अमृत, आरब, हेमंत आदि का अहम योगदान है। इन सभी ने मिलकर एक सप्ताह में पंडाल निर्माण का कार्य पूरा किया।

स्टार बॉयज क्लब की जापानी कुटिया में विराजमान मां सरस्वती की प्रतिमा की प्रशंसा आस पास हो रही है। मां सरस्वती भारतीय अवतार में हैं, प्रतिमा पर पीले रंग की साड़ी है, हाथ में वीणा और प्रतिमा के नीचे हंस है। आस पास के लोगों ने प्रतिमा के नीचे किताबें रख दी हैं। पूजा (Saraswati puja) में आस पास के लोग शामिल हुए हैं।
ये भी पढ़ें –
Jharkhand schools reopen: 22 महीने बाद खुल रहे हैं स्कूल, जानिए नए नियम
21 वर्षों से हो रही है पूजा (Saraswati puja)
कोषाध्यक्ष शिवाजीत कुमार ने बताया कि पिछले 21 वर्षों से क्लब के द्वारा केतारी बागान रोड नंबर 11 में सरस्वती पूजा मनाया जा रहा है। पहले पंडाल का स्वरूप छोटा हुआ करता था, लेकिन अब भव्य हो चुका है। उन्होंने बताया कि अगले साल यह भव्यता और भी बढ़ेगी। पूजा (Saraswati puja) के बाद रविवार को प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा।