Ranchi News: जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय डे-नाइट कैंप का हुआ समापन
विद्यार्थियों ने कई तरह के मजेदार और साहसिक गतिविधियों लिया हिस्सा

सारी गतिविधियां विद्यालय के शिक्षकों, प्रधानाचार्य और प्रशिक्षित शिक्षकों की देखरेख में छात्रों ने किया.
रांची: आंधी रात चमकते तारे, ठंडी हवा और चारों ओर रोमांच... ये किसी थ्रिलर की शुरुआती पंक्तियां नहीं है बल्कि जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल नामकुम के परिसर में कक्षा के.जी. से आठ तक के विद्यार्थियों की तीन दिवसीय डे-नाइट कैंप की पृष्ठभूमि है.

अनित और उनके 12 शिक्षकों की टीम जोकि एल्टीट्यूड एक्सपेंडेशन नामक कंपनी से संबंधित हैं,इन्होंने विद्यालय ने इन सभी गतिविधियों को अपनी पूर्ण निगरानी में संपन्न कराया. यह कंपनी रियल लाइफ एक्सपीरियंस के आधार पर बच्चों की पर्सनैलिटी डेवलपमेंट का काम करती है. किताबी ज्ञान से अलग हटकर एक्सपीरियंशियल लर्निंग के साथ बच्चे आगे बढ़ते हैं. 16 साल के अंदर 50,000 से भी अधिक छात्र इस कंपनी के साथ जुड़ गए हैं.
टिमटिमाते तारे, साफ आसमान,ठंडी हवा और साथ में सहपाठी
छात्रों ने स्कूल में अद्भुत रात बिताई. बच्चों ने अपनी आजादी और घर से दूर समय का भरपूर आनंद लिया और अपनी जीवन का एक अच्छा समय विद्यालय परिसर में बिताया. स्कूल के गलियारों में हंसी-ठहाके गूंज रहे थे क्योंकि छात्र अपने शिक्षकों के साथ चुटकुले और नृत्य का आनंद ले रहे थे.
बोन फायर की व्यवस्था
विद्यालय के अध्यक्ष अमन सिंह ने कार्यक्रम में चार चांद लगाने के लिए बोन फायर की व्यवस्था करके ठंडक में गर्मी भर दी.शाम का मुख्य आकर्षण डीजे द्वारा बजाये गये शानदार पैर थिरकने वाला संगीत था. बच्चों ने बोन फायर के चारों ओर बैठकर संगीत सत्र का आनंद लिया.देर शाम तक जीवंत धुनो पर वह खान सर के साथ नाचते और झूमते रहे. छात्रों की सृजनात्मक और नाटकीय कौशल देखने लायक था क्योंकि प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थियों ने यहांअपनी प्रतिभा प्रस्तुत की.
स्वादिष्ट और लजीज भोजन का लिया आनंद
नियमित अंतराल पर परोसे गए स्वादिष्ट और लजीज भोजन का भी सभी ने भरपूर आनंद उठाया. विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सुनील कुमार ने कहा, इस तरह की गतिविधियां द्वारा बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है, साथ ही आत्मनिर्भर भी बनते हैं. एक आत्मनिर्भर विद्यार्थी ही अपने जीवन में जिम्मेदारी और समझदारी से काम करने तथा निर्णय लेने के लिए सक्षम हो पाते हैं.