Ranchi News: छठ महापर्व को लेकर नगर आयुक्त ने छठ घाटों का किया निरक्षण

छठ घाटों में सफ़ाई एवं निगम स्तर से चल रही विशेष तैयारियों का लिया जायजा

Ranchi News: छठ महापर्व को लेकर नगर आयुक्त ने छठ घाटों का किया निरक्षण
छठ घाट का निरीक्षण करते नगर आयुक्त.

नगर आयुक्त ने विशेष सफ़ाई अभियान में गति लाने का निर्देश दिया. उन्होंने छठ से पूर्व निगम के वाटर टैंकरों व एंटी स्मॉग गन मशीनों के द्वारा सभी पथों पर पानी का छिड़काव करने का निर्देश दिया. 

रांची: आगामी छठ महापर्व के दौरान एक स्वच्छ एवं साफ़ वातावरण में श्रद्धालु पूजा करे तथा सम्पूर्ण रांची नगर निगम क्षेत्र कूड़ा मुक्त रहे, इस प्रण के साथ पूरी टीम मुस्तैदी के साथ कार्यों का निष्पादन करे. सभी गठित टीम अपने-अपने संबंधित जोन में सफ़ाई अभियान को प्राथमिकता के साथ मॉनिटर करे. अगले 24 घंटों के भीतर सभी चिन्हित 72 छठ घाटों की संपूर्ण सफ़ाई सुनिश्चित करें. उक्त दिशा-निर्देश नगर आयुक्त संदीप सिंह के द्वारा आज रांची नगर निगम क्षेत्रांतर्गत विभिन्न जलाशयों के तट पर अवस्थित प्रमुख छठ घाटों पर निगम द्वारा किए जा रहे विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए निगम की टीम को दिया गया. इस क्रम में उनके द्वारा मुख्य रूप से कांके डैम, बड़ा तालाब, हटनिया तालाब व अन्य तालाबों का निरीक्षण किया गया.

उन्होंने कहा कि छठ महापर्व के दौरान छठ व्रतियों के साथ-साथ लाखों श्रद्धालु छठ घाटों पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए जुटती है, इसके लिए निगम स्तर से कई महत्त्वपूर्ण तैयारियां की जा रही है. साफ़-सफ़ाई की दृष्टिकोण से सभी चिन्हित 72 छठ घाटों तथा उसके सभी संपर्क पथों पर विशेष सफ़ाई अभियान दीपावाली के पूर्व से ही चलाई जा रही है, जिसमे अतिरिक्त सफ़ाई कर्मी भी लगाए गए है.  

निरीक्षण क्रम में उन्होंने कहा कि विभिन्न तालाबों में काली पूजा विसर्जन किया गया है, इसलिए स्वच्छता शाखा की टीम को पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य करने की आवश्यकता है. मूर्तियों के अवशेषों को जल्द से जल्द निकालते हुए सभी घाटों में फैली गंदगी की सफाई, ग्रास कटिंग, तालाबों में खतरनाक स्थलों की पहचान हेतु बैरीकेडिंग, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव (तालाब के चारों तरफ) एवं तालाबों के संपर्क पथों पर एवं आस-पास के क्षेत्रों की संपूर्ण सफाई सुनिश्चित करे. साथ ही छठ से पूर्व निगम के वाटर टैंकरों व एंटी स्मॉग गन के द्वारा सभी मुख्य पथों पर पानी का नियमित छिड़काव करना सुनिश्चित करे.

इसके अलावा उनके द्वारा सभी जलाशयों में खतरनाक स्थलों/गहरे पानी के क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए रेड रिबन/बास-बल्ली से बैरीकेडिंग करने के कार्यों को जल्द पूरा करने का भी निदेश दिया गया ताकि लोग गहराई की तरफ न जाएं और किसी भी तरह की अनहोनी ना हो. जिसपर अपर प्रशासक श्री संजय कुमार द्वारा बताया गया कि निगम की टीम द्वारा कुल 25 खतरनाक छठ घाटों में बैरीकेडिंग की गई है और अन्य घाटों पर भी उचित व्यवस्था की गई है. साथ ही सर्वाधिक भिड़ वाले छठ घाटों पर छठ व्रतियों के लिए अस्थाई चेंजिंग रूम की व्यवस्था आवश्यकतानुसार की गई है, जिसमें कुल 61 छठ घाटों में 300 से अधिक चेंजिंग रूम की व्यवस्था निगम द्वारा की गई है. इसके अलावा लगभग 20 कृत्रिम तालाब का भी निर्माण निगम द्वारा किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें डिस्पैच में अनुपस्थित रहनेवाले पीठासीन पदाधिकारियों व मतदानकर्मियों को किया गया शो-कॉज

मौके पर उन्होंने विद्युत शाखा के पदाधिकारियों को सभी छठ घाटों में पर्याप्त विद्युत/लाइट्स की व्यवस्था तथा संपर्क पथों पर ख़राब पड़े पथ बत्तियों को यथाशीघ्र दुरूस्त करने का निदेश दिया.

यह भी पढ़ें Giridih News: वाहन चेकिंग में सरौन चेकपोस्ट पर कार की स्टेपनी से 25 लाख नगद बरामद 

उन्होंने सभी सुपरवाइजर को छठ समितियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए निगम स्तर से हरसंभव सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया. इसके अलावा जलाशयों को स्वच्छ रखने हेतु सभी श्रद्धालुओ को जल कुंड में ही पूजा सामग्रियों को विसर्जित करने हेतु जागरूक करने का निर्देश दिया.

यह भी पढ़ें झारखंड को अपना एटीएम बनाना चाहते हैं जेएमएम-कांग्रेस-राजद: अमित शाह 

निगम स्तर पर की जा रही विशेष व्यवस्थाओं की आवश्यकता महसूस होने पर निगम के कनेक्ट सेंटर ( दूरभाष संख्या 1800-570-1235 या व्हाट्सएप 8141231235) पर पूजा समिति व श्रद्धालु अपना शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.

इस मौके पर अपर प्रशासक संजय कुमार, उप प्रशासक रविंद्र कुमार, सहायक प्रशासक गोपेश कुंभकर, सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ. आनंद शेखर झा, डॉ. किरण कुमारी, नगर प्रबंधक, जोनल सुपरवाइजर, वार्ड सुपरवाइजर एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे.

इसके अलावा आज अपर प्रशासक फिलवियुस बारला के द्वारा चडरी तालाब, जेल तालाब, बटन तालाब, अरगोड़ा तालाब व अन्य तालाबों तथा उप प्रशासक गौतम प्रसाद साहू एवं सहायक प्रशासक चंद्रदीप कुमार के द्वारा धुर्वा डैम, जगन्नाथपुर तालाब, स्वर्णरेखा नदी व अन्य तालाबों का निरीक्षण किया गया.

नगर आयुक्त ने सभी शहरवासियों को लोक आस्था के महापर्व छठ की शुभकामनाएं देते हुए सभी आम लोगो से अपील की है कि छठ महापर्व के दौरान एकल उपयोग प्लास्टिक के उपयोग से हटकर, पर्यावरण अनुकूल सामग्रियों को अपनाए और अपने आस-पास सफ़ाई बनाए रखें.

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Giridih News: वाहन चेकिंग में सरौन चेकपोस्ट पर कार की स्टेपनी से 25 लाख नगद बरामद  Giridih News: वाहन चेकिंग में सरौन चेकपोस्ट पर कार की स्टेपनी से 25 लाख नगद बरामद 
डुमरी विधानसभा यशोदा देवी के पक्ष में परिणाम देने को तैयार: सुदेश महतो
डिस्पैच में अनुपस्थित रहनेवाले पीठासीन पदाधिकारियों व मतदानकर्मियों को किया गया शो-कॉज
तेजस्वी यादव चुनाव प्रचार करने कल आयेंगे देवघर, कल्पना सोरेन भी रहेंगी मौजूद
रिम्स में किया गया बीटिंग हार्ट कोरोनरी आर्टरी बायपास सर्जरी, मरीज को मिला नया जीवन
Koderma News: मॉडर्न पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन  
Ranchi News: मंदबुद्धि एवं मुखबधिर आश्रम ‘सृजन हेल्प’ में रिलेशंस ने किया शिक्षण सामग्री का वितरण
प्रथम चरण के इवीएम-वीवीपैट स्ट्रांग रूम में सील, किसी भी बूथ पर पुनर्मतदान नहीं
राज्य में इंडिया एलाइंस की सरकार बनाने का जनता का है निर्णय: गुलाम अहमद मीर 
भाजपा झारखंडवासियों को बता रही घुसपैठिया: बीके हरिप्रसाद
एक आदिवासी के पीछे पांच साल से पड़े हैं, लेकिन बाल बांका नहीं कर सके: हेमंत सोरेन
झारखंड में चारों तरफ अन्याय, अत्याचार और लूट मची है: शिवराज सिंह चौहान