महेन्द्र सिंह धौनी की बेटी को धमकी देने वाला शख्स को पुलिस ने किया पहचान

रांची: रांची के राजकुमार महेन्द्र सिंह धौनी (Mahendra Singh Dhoni) के बेटी को सोशल मीडिया पर अश्लील बातें कहना वाला और धमकी देने वाले को रांची पुलिस ने पहचान कर ली है. इस बात की पुष्टि ग्रामीण एसपी नौशाद आलम (Rural SP Naushad Alam) ने की है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है और गिरफ्तारी प्रक्रिया शुरु हो गया है.

रविवार को इस मामले में रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज (FIR registered) की गयी. रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि धमकी देने वाले का पता चल गया है. उसकी गिरफ्तारी की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने यह नहीं बताया कि आरोपी कहां है या कहां से उसकी गिरफ्तारी की प्रक्रिया (Arrest process) चल रही है, लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि जीवा को मिली धमकी के तार गुजरात से जुड़े हैं.
पुलिस को उस व्यक्ति के बारे में जानकारी मिल गयी है, जिसने महेंद्र सिंह धौनी की लाडली को लेकर आपत्तिजनक बातें लिखीं और उसे धमकी दी. जल्द ही वह पुलिस की गिरफ्त में होगा. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी है. हाइ प्रोफाइल मामला होने की वजह से वरिष्ठ पुलिस अधिकारी (Senior police officer) खुद मामले पर पैनी नजर रख रहे हैं.