CBI के रडार पर JPSC घोटाला: 47 अफसरों को समन, अगली सुनवाई 21 अगस्त को
पूर्व खनन निदेशक इंद्र देव पासवान की डिस्चार्ज याचिका पर सुनवाई 19 को
रांची: राज्य के बहुचर्चित First JPSC नियुक्ति घोटाले में सीबीआई कोर्ट ने 47 अफसरों सहित कुल 74 आरोपियों के खिलाफ संज्ञान लेते हुए समन जारी किया है. कोर्ट ने चार प्रमुख आरोपियों द्वारा उपस्थिति से छूट की मांग पर दाखिल याचिका पर बुधवार को सुनवाई की, जिसमें जवाब दाखिल करने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की गई. अदालत ने इसे स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई की तारीख 21 अगस्त निर्धारित की है.

खनन घोटाला मामला: पूर्व खनन निदेशक इंद्र देव पासवान की डिस्चार्ज याचिका पर सुनवाई 19 को
सीबीआई की विशेष अदालत में उषा मार्टिन खदान आवंटन घोटाले से जुड़े मामले में आरोपित तत्कालीन खनन निदेशक इंद्र देव पासवान की ओर से दाखिल डिस्चार्ज याचिका पर भी बुधवार को सुनवाई हुई. याचिका में प्रार्थी ने स्वयं को निर्दोष बताते हुए मामले से मुक्त किए जाने की अपील की है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 19 अगस्त को की जाएगी.
ज्ञात हो कि इस प्रकरण में वर्ष 2005 में उषा मार्टिन लिमिटेड को माइंस आवंटन में अनियमितता के आरोप लगे थे. सीबीआई ने सितंबर 2016 में जांच शुरू कर जनवरी 2023 में चार्जशीट दायर की थी, जिस पर हाल ही में अदालत ने संज्ञान लिया है.
वनभूमि घोटाला: बोकारो में 103 एकड़ जमीन मामले के दो आरोपितों की जमानत पर 12 को सुनवाई
इधर 103 एकड़ वनभूमि के अवैध हस्तांतरण मामले में गिरफ्तार इजहार हुसैन और अख्तर हुसैन की जमानत याचिका पर भी बुधवार को सुनवाई हुई, जो वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई लेकिन पूरी नहीं हो सकी. अब इस मामले में अगली सुनवाई अगस्त को निर्धारित की गई है.
दोनों आरोपितों को 12 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. उन्होंने 21 जुलाई को एक साथ जमानत की अर्जी दायर की थी. अदालत ने पिछली सुनवाई में केस डायरी तलब की थी.
Mohit Sinha is a writer associated with Samridh Jharkhand. He regularly covers sports, crime, and social issues, with a focus on player statements, local incidents, and public interest stories. His writing reflects clarity, accuracy, and responsible journalism.
