रैयतों की जमीन लूट पर हेमंत सरकार घिरी, भाजपा का राज्यव्यापी विरोध
सूर्या हांसदा की हत्या फर्जी एनकाउंटर, भाजपा ने की CBI जांच की मांग
सूर्या हांसदा की साजिश के तहत हुई हत्या की सीबीआई जांच कराने और रिम्स 2 के नाम पर नगड़ी के रैयतों की छीनी जा रही जमीन को वापस दिलाने केलिए प्रदर्शन किया। जब पूरा झारखंड दिशोम गुरु शिबू सोरेन की मृत्यु के कारण शोकाकुल था, उनका श्राद्धकर्म चल रहा था,उस समय झारखंड की सिंडिकेट सरकार ने एक समाजसेवी और भ्रष्टाचार के खिलाफ काम कर रहे आदिवासी युवक की फर्जी एनकाउंटर में हत्या कर दी।
रांची: सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता सूर्या हांसदा की साजिश के तहत हुई हत्या की सीबीआई जांच कराने और रिम्स 2 के नाम पर नगड़ी के रैयतों की छीनी जा रही जमीन को वापस दिलाने केलिए प्रदर्शन किया।

अबुआ सरकार में हो रही आदिवासियों की हत्या और रैयतों के खेतिहर जमीन की लूट: बाबूलाल मरांडी
रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने रांची महानगर भाजपा द्वारा आयोजित प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हेमंत सरकार पर बड़ा निशाना साधते हुए कहा स्व सूर्या हांसदा एक राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ता थे।चार बार लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव लड़े। उनके ऊपर दर्ज मुकदमों से वे बरी होते जा रहे थे। 300 से अधिक गरीब बेसहारा बच्चों को पढ़ाते थे, उनके आवास भोजन की व्यवस्था करते थे। कहा कि स्व सूर्या हांसदा खान खनिज की बड़े पैमाने पर हो रही लूट का विरोध करने के कारण माफिया बिचौलियों के आंख की किरकिरी बन गए थे।राज्य सरकार बिचौलियों, दलालों ,खनिज माफियाओं की संरक्षक है और उनके इशारे पर सूर्या हांसदा की नृशंस हत्या हुई है। पुलिस का तथाकथित एनकाउंटर पूरी तरह फर्जी है। इसलिए भाजपा इस हत्या की सीबीआई जांच चाहती है ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो सके।
उन्होंने कहा कि एक तरफ हेमंत सरकार में आदिवासियों की हत्या हो रही वही रिम्स 2 के नाम पर रैयतों की खेतिहर जमीन लूटी जा रही। कहा कि रैयत जमीन देना नहीं चाहते।पहले भी तत्कालीन बिहार सरकार ने रैयतों को जमीन नहीं लेने का आश्वाशन दिया था।फिर भी हेमंत सरकार जमीन लूटने पर अड़ी है। कहा कि भाजपा रैयतों के साथ पूरी तरह खड़ी है। और दोनो मुद्दों पर सरकार को आज के विशाल राज्यव्यापी प्रदर्शन के माध्यम से चेतावनी दे रही है कि यदि हेमंत सरकार पाक साफ है तो सूर्या हांसदा की हत्या की जांच सीबीआई से कराए और नगड़ी के रैयतों की जमीन वापस करे।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष वरुण साहू,विधायक सीपी सिंह,प्रदेश मंत्री गणेश मिश्र, प्रदीप सिंहा,उषा पांडेय, सह मीडिया प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह, सुबोध सिंह गुड्डू, पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यनारायण सिंह,केके गुप्ता, महामंत्री बलराम सिंह, उपाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, परमा सिंह, रमेश सिंह, लक्ष्मीचंद्र दीक्षित, अमित कुमार, संजय जायसवाल, सहित बड़ी संख्या में महानगर के कार्यकर्ता शामिल हुए।
सूर्या हांसदा हत्या की CBI जांच हो: रघुवर दास

रांची: जब पूरा झारखंड दिशोम गुरु आदरणीय शिबू सोरेन की मृत्यु के कारण शोकाकुल था, उनका श्राद्धकर्म चल रहा था, उस समय झारखंड की सिंडिकेट सरकार ने एक समाजसेवी और भ्रष्टाचार के खिलाफ काम कर रहे आदिवासी युवक की फर्जी एनकाउंटर में हत्या कर दी। सबसे बड़ी बात है कि पुलिस के बयान में कहा गया कि 40-50 लोगों के दस्ते ने हमला कर दिया था। मेरा सवाल है कि केवल सूर्या हांसदा जी को गोली लगी। दूसरा आज तक किसी और की शिनाख्त नहीं कर पाई है। इससे ज्यादा इसके फर्जी होने का क्या प्रमाण होगा। सूर्या हांसदा की माता और पत्नी ने इसकी CBI जांच की मांग की है। मैं भी इसकी CBI जांच की मांग करता हूं।
दास ने कहा कि मेरे कार्यकाल में झारखंड में चार मेडिकल कॉलेज, कैंसर हॉस्पिटल और एम्स जैसे अस्पताल का निर्माण हुआ, लेकिन कहीं इसका विरोध नहीं हुआ। क्योंकि हमने कहीं पर भी खेतीहर जमीन नहीं ली। वहीं दूसरी ओर हेमंत सरकार ने रिम्स 2 के नाम पर कमीशनखोरी के चलते खेतिहर जमीन को बेच दिया। सरकार को कहीं और अस्पताल बनना चाहिए ना की खेतीहर भूमि पर।
आज का आंदोलन हेमंत सरकार को चेतावनी देने के लिए सांकेतिक आंदोलन है। सरकार नहीं चेती तो जनता को गोलबंद करके इसे भी बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा। सरकार को नेपाल की स्थिति देखकर चेत जाना चाहिए कि भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और कुशासन के खिलाफ युवा अगर गोलबंद हो गए, तो 5 साल का इंतजार नहीं करेंगे। इस सिंडिकेट वाली भ्रष्ट सरकार की सत्ता को उखाड़ फेकेंगे।
Mohit Sinha is a writer associated with Samridh Jharkhand. He regularly covers sports, crime, and social issues, with a focus on player statements, local incidents, and public interest stories. His writing reflects clarity, accuracy, and responsible journalism.
