शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का आजादी के दिन निधन, उनके पुत्र ने दी जानकारी
रामदास सोरेन के निधन से शिक्षा जगत और राजनीति में छाया मातम
झारखंड के स्कूली शिक्षा, साक्षरता एवं निबंधन विभाग के मंत्री रामदास सोरेन का निधन हो गया झामुमो प्रवक्ता कुणाल ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की. 2 अगस्त को जमशेदपुर के घोड़ाबांधा स्थित उनके आवास पर ब्रेन हेमरेज के कारण उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. उन्हें तत्काल एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया, जहां वे लगातार लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे.
रांची: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का आज 15 अगस्त 2025 की रात करीब 10:45 बजे निधन हो गया. यह जानकारी उनके आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से दी गई, जहां उनके पुत्र ने भावुक पोस्ट के साथ यह दुःखद समाचार साझा किया. स्वतंत्रता दिवस पर राज्य को यह बड़ा झटका लगा है, जिससे शिक्षा जगत सहित पूरे झारखंड में शोक की लहर दौड़ गई है.

राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा.
https://twitter.com/RamdassorenMLA/status/1956404373216719244/photo/1
सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दुःख
सीएम हेमंत सोरेन ने x पर रामदास सोरेन को किये अंतिम जोहार लिखे ऐसे छोड़ कर नहीं जाना था रामदास दा... अंतिम जोहार दादा..
https://twitter.com/HemantSorenJMM/status/1956413495781818747
Mohit Sinha is a writer associated with Samridh Jharkhand. He regularly covers sports, crime, and social issues, with a focus on player statements, local incidents, and public interest stories. His writing reflects clarity, accuracy, and responsible journalism.
