सीआईडी को जबरन वसूली का हथियार बनने से रोकें मुख्यमंत्री: बाबूलाल मरांडी
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल ने हेमंत सरकार पर बड़ा साधा निशाना
रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल ने सरकार पर बड़ा निशाना साधते हुए झारखंड विधानसभा में सीआईडी विभाग की बढ़ती 'सक्रियता' को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चेताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग व्यक्तिगत हित और वसूली का माध्यम बनता जा रहा है.

आगे उन्होंने कहा कि मेरी सलाह है कि अपने अन्य सूत्रों से भी इस विभाग के “कार्यकलापों” पर नज़र रखिये और इसे एक्सटार्सन और व्यक्तिगत हित साधने का हथियार की तरह इस्तेमाल होने से बचाइये ताकि विभाग की छवि और साख के साथ ही सरकार की प्रतिष्ठा भी बची रहे. आप आँख मूँदे रहेगें तो कहीं ऐसा न हो कि एक दिन ये आपके लिये जी का जंजाल बन जाये. सोचा पहले की तरह यह बिन मॉंगी सलाह भी आपको दे ही दूँ.
सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
